FRIENDS MEDIA-BIHAR DESK
औरंगाबाद जिले के गोह प्रखंड प्रमुख खुशबू कुमारी पर शनिवार को हुए जानलेवा हमले की क्षेत्र संख्या छह की जीप प्रतिनिधि श्याम सुंदर ने कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा कि इस घटना की जितनी भी निंदा की जाये, कम है। जिसने भी यह हमला किया है, उसने लोकतंत्र को कलंकित करने का काम किया है। उन्होंने जिला प्रशासन से मांग किया है कि असमाजिक तत्वों और अपराधियों से बचाव के लिये त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों को सुरक्षा मुहैया कराई जाये। जिसने भी यह हरकत किया है, उसकी गिरफ्तारी जल्द हो। जन प्रतिनिधियों का जनता से सीधा जुड़ाव होता है। रात दिन जनता की सेवा में लगे रहते हैं। वैसी स्थिति में अपराधी कभी भी जन प्रतिनिधियों को निशाना बना सकते हैं।