FRIENDS MEDIA , BIHAR DESK
औरंगबाद जिले के उपहारा थाना क्षेत्र के महदीपुर में एक विवाहिता की गला दबाकर हत्या कर दी गई। मामला सोमवार की देर शाम की है । साक्ष्य छिपाने के लिए उसके शव को रात्रि में ही जला दिया। घटना के बाद ससुराल के सभी लोग फरार हो गए। घटना के सबंध में बताया जाता है कि पटना जिले के अलीपुर निवासी रामईश्वर साव अपनी पुत्री अमृता कुमारी की शादी वर्ष 2018 में उपहारा थाना क्षेत्र के महदीपुर निवासी बसंत साव के पुत्र रंजीत साव के साथ पूरी रस्मों-रिवाजों के साथ किया था। विवाहिता के पिता के बयान पर उपहारा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। जिसमें ससुर बसंत साव, पति रंजीत साव, भैंसुर व गोतिनी सहित चार को नामजद अभियुक्त बनाया गया है।
दर्ज प्राथमिकी में उल्लेख किया गया है कि शादी के बाद से ही ससुराल वाले लगातार दहेज के लिए प्रताड़ित करते रहते थे। जब दहेज की मांग पूरा नहीं किया तो 13 जून शाम करीब 7:30 बजे विवाहिता की गला दबाकर हत्या कर दी गई। घटना की जानकारी मिलते ही विवाहिता के मायके वाले महदीपुर पहुँचे तब तक शव को जला दिया गया था। इधर सूचना पर उपहारा थानाध्यक्ष मनोज कुमार तिवारी दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुँचे पर सभी लोग फरार थें। प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।