औरंगाबाद: सीआरपीएफ की 205 कोबरा बटालियन और मदनपुर थाना की पुलिस टीम ने संयुक्त रूप से एक और नक्सल विरोधी अभियान के तहत नक्सलियों के मंसूबों को नाकाम किया है। इस अभियान के तहत मदनपुर थानांतर्गत पचरखिया एफओबी से करीब 850 मीटर दक्षिण-पूर्व में एक प्रेशर आईईडी बरामद कर उसे मौके पर ही ध्वस्त कर दिया गया।
नक्सल गतिविधियों पर अंकुश लगाने की कोशिश
पुलिस अधीक्षक, औरंगाबाद के निर्देशन में मदनपुर थाना की पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (कोबरा-205) के पदाधिकारी विनीत कुमार के नेतृत्व में इस अभियान को अंजाम दिया गया। सशस्त्र बलों ने पचरुखिया पहाड़ी क्षेत्रों के आस-पास कुछ महत्वपूर्ण बिंदुओं को चिन्हित किया और नक्सल गतिविधियों के खिलाफ अभियान चलाया। इस क्रम में, दिनांक 07.08.2024 को पचरुखिया एफओबी से करीब 450 मीटर दक्षिण-पूर्व स्थित जंगल से एक प्रेशर आईईडी (2.5 किलोग्राम) बरामद की गई, जिसे यथावत स्थान पर ही निष्क्रिय कर दिया गया।
नक्सलियों का मनोबल गिरा
इस छापामारी अभियान के परिणामस्वरूप नक्सलियों का मनोबल काफी गिरा हुआ है। पुलिस और सीआरपीएफ की यह संयुक्त कार्रवाई नक्सलियों की गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए लगातार जारी है। इस तरह की कार्रवाईयों से नक्सली क्षेत्रों में शांति और सुरक्षा सुनिश्चित करने की कोशिश की जा रही है।