AURANGABAD-  अपराधियों ने की युवक की निर्मम हत्या, रड से पिटाई के बाद फोड़ी आंख

Exculisive

औरंगाबाद। बेलगाम अपराधियों ने एक युवक की न सिर्फ लोहे की रड से जमकर पिटाई कर दी बल्कि उसकि आंखे फोड़ कर जान लेली। मामला जिले के सलैया थाना क्षेत्र के बसंत गांव की है। मृतक उक्त थाना क्षेत्र के महेशपुर गांव निवासी विनोद कुमार चौधरी (35) बताया जाता है। मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की शाम विनोद अपने घर से निकला था ,परन्तु वह देर रात तक घर नही लौटा । जिसके बाद परिजन उसे खोज करने लगे ।शुक्रवार की अहले सुबह गांव के बगल गांव बसंत में उसका शव बरामद हुआ।

लावारिस हालात में शव मिलने की खबर मिलते ही काफी लोग इकट्ठा हो गए । वहीं तरह – तरह कि चर्चाएं भी होने लगी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेते हुए शिनाख्त में जुट गई। इधर खबर से सम्बंधित जानकारी देते हुए सलैया थानाध्यक्ष रंजन कुमार ने बताया कि मृतक की पहचान महेशपुर गांव निवासी विनोद कुमार चौधरी के रूप में हुई है। पता करने पर मालूम हुआ कि वह वाहन चलाने का काम करता था वहीं वह नेक इंसान भी था। उसकी कोई किसी से दुश्मनी की बात भी सामने नही आई है। हालांकि उसकी हत्या किसने और क्यों कि गयी? इसकी अनुसंधान में पुलिस पूरी ततपरता से जुट गई है।

फिलहाल पुलिस टीम द्वारा उक्त शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी करने हेतु सदर अस्पताल औरंगाबाद भेज दिया है। वहीं मृतक के परिजनों का भी रो-रोकर बुरा हाल हो गया है।

You May Have Missed