औरंगाबाद,बिहार। नक्सल प्रभावित क्षेत्र में नक्सलियों की गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए औरंगाबाद पुलिस एवं केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में, 11 दिसंबर 2024 को बड़ी सफलता हाथ लगी जब संयुक्त टीम ने नक्सलियों के एक बड़े साजिश का पर्दाफाश करते हुए भारी मात्रा में जिंदा कारतूस और विस्फोटक सामग्री बरामद की।
पुलिस को प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर औरंगाबाद पुलिस व सीआरपीएफ की कोबरा बटालियन ने मदनपुर थाना क्षेत्र के करीवाडोवा, बॉसडीह पहाड़ी और लडुईया पहाड़ के क्षेत्रों में सघन छापेमारी अभियान चलाया।
इस अभियान के दौरान करीवाडोवा एवं बॉसडीहा पहाड़ी के बीच से 2206 जिंदा कारतूस बरामद किए गए वहीं लडुईया पहाड़ के निकट से दो प्रेशर IED (03 किलो और 04 किलो वजन के) बरामद किए गए।
बरामद प्रेशर IED को सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए मौके पर ही नष्ट कर दिया गया। इससे एक बड़ी दुर्घटना टालने में सफलता मिली।
इस कार्रवाई से नक्सलियों के मंसूबों पर करारा प्रहार हुआ है। पुलिस और केंद्रीय बलों की लगातार सक्रियता के चलते नक्सलियों का मनोबल गिरा हुआ है, और उनके आतंक को रोकने के लिए इस तरह के अभियान आगे भी जारी रहेंगे।
औरंगाबाद पुलिस और सीआरपीएफ की इस संयुक्त कार्रवाई को स्थानीय प्रशासन और जनता ने सराहा है। यह अभियान नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में शांति और सुरक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।