AURANGABAD : पुलिस को चुनौती देकर चोरों ने ज्वेलरी शॉप से नगदी समेत लाखों की जेवरात उड़ाए

FRIENDS MEDIA -BIHAR DESK

औरंगाबाद जिले के गोह थाना मुख्यालय के ठीक सामने दुर्गा मार्केट में अवस्थित ज्वेलरी शॉप में शुक्रवार की रात अज्ञात चोरों ने बिनोद ज्वेलर्स में दुकान की सटर काट कर दो लाख नगदी समेत दस लाख रुपए के जेवरात की चोरी कर ली। इससे व्यवसायियों में हड़कंप मच गया। रविवार की सुबह दुकानदार जब दुकान खोलकर अंदर पहुंचा देखा कि दुकान के अंदर जेवर रखने वाला छोटा-छोटा बैग इधर उधर बिखरा पड़ा है। उसके बाद दुकानदार के पैर तले जमीन खिसकने लगी। दुकानदार बिनोद प्रसाद ने बताया कि दुकान के पीछे हिस्से से चोरों ने प्रवेश कर नकदी समेत सारे जेवरात की चोरी कर ली है। चोरों के द्वारा जेवर से भरे तिजौरी को तोड़ कर दुकान में सजाकर रखे गये सारे जेवरात व गल्ला तोड़कर नगदी की चोरी कर ली गयी।

चोरी की घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोगों व व्यवसायियों की भीड़ जमा हो गयी। व्यवसायियों में पुलिस के प्रति आक्रोश देखा जा रहा है। घटना की जानकारी मिलते ही गोह अध्यक्ष शमीम अहमद पुलिस बल के साथ दुकान पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है। थानाध्यक्ष ने कहा कि मामले में हरेक बिंदु पर बारीकी से जांच पड़ताल की जा रही है। जल्द ही मामले का उद्भेदन कर दी जाएगी।

You May Have Missed