AURANGABAD : महिला के साथ घृणित कृत्य, पुलिस ने FSL और डॉग स्क्वॉड के साथ की जांच शुरू , जल्द ही अपराधी सलाखों के पीछे होंगे – एसपी
एसपी स्वप्ना गौतम मेश्राम ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज होते ही पीड़िता को चिकित्सा सहायता के लिए भेजा गया और उसके बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गई। FSL और डॉग स्क्वॉड को घटना स्थल पर बुलाकर भौतिक साक्ष्य संकलित किए जा रहे हैं। अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। जल्द ही अपराधी सलाखों के पीछे होंगे।