औरंगाबाद, बिहार | औरंगाबाद पुलिस ने टण्डवा थाना क्षेत्र में हुए नरेंद्र प्रसाद हत्याकांड का 48 घंटे के भीतर पर्दाफाश कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मृतक नरेंद्र प्रसाद की हत्या 4 अप्रैल 2025 की रात उस समय की गई थी, जब वह हरिहरगंज स्थित मील से काम कर अपने घर लौट रहे थे।
हत्या की पूरी वारदात
ग्रामीण मनोहरी निवासी नरेंद्र प्रसाद की हत्या मनिहारी मोड़ के पास सुनसान रास्ते में की गई थी। अपराधियों ने रॉड, हथौड़ा और खंती जैसे घातक हथियारों से हमला कर उन्हें मौत के घाट उतार दिया। इस मामले में 5 अप्रैल को टण्डवा थाना में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी (कांड संख्या 32/25)।
SIT की त्वरित कार्रवाई
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (सदर-01) के नेतृत्व में एक विशेष जांच टीम (SIT) का गठन किया गया। आसूचना, मानव खुफिया और तकनीकी अनुसंधान के आधार पर SIT ने पिठुलिया से श्रवण पासवान (50 वर्ष) को गिरफ्तार किया। उसकी निशानदेही पर आकाश कुमार उर्फ बधवा (26 वर्ष) को भी गिरफ्तार कर लिया गया।
अपराध की स्वीकारोक्ति
पूछताछ के दौरान दोनों आरोपियों ने जुर्म कबूल कर लिया। श्रवण पासवान ने बताया कि मृतक नरेंद्र प्रसाद उसके परिवार, विशेषकर बेटी के प्रति अश्लील व्यवहार करता था। वहीं आकाश कुमार का मृतक से जमीनी विवाद था। दोनों ने मिलकर हत्या की योजना बनाई और लोकेशन ट्रैक कर सुनसान जगह पर घात लगाकर वारदात को अंजाम दिया।
जब्त सामान
पुलिस ने आरोपियों के पास से हत्या में प्रयुक्त हथियार—1 खंती, 1 रॉड, 1 हथौड़ा—के साथ मोबाइल फोन, पर्स और एक छड़ बरामद की है।
अगली कार्रवाई
दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस अन्य संलिप्त व्यक्तियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। जल्द ही अन्य आरोपियों की भी गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी।