ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता व कैशियर रिश्वत लेते गिरफ्तार , जाएंगे जेल

मंगलवार को पटना से औरंगाबाद पहुंची निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने ग्रामीण कार्य विभाग, दाउदनगर के कार्यपालक अभियंता अरुण कुमार को 40 हजार और कैशियर राकेश कुमार सिंह को 10 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोचा है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक औरंगाबाद शहर के तेलिया पोखर जयप्रकाश नगर निवासी कंट्रक्शन कंपनी के ठेकेदार गोपाल कुमार सिंह ने ब्यूरो में यह शिकायत की थी कि उनके द्वारा किये गये सड़क निर्माण कार्य के बिल भुगतान के लिए ग्रामीण कार्य विभाग, दाउदनगर के कार्यपालक अभियंता अरुण कुमार और कैशियर राकेश कुमार सिंह द्वारा 50 हजार की रिश्वत मांगी जा रही है।

शिकायत सत्यापन के बाद पहुंची टीम को मिली सफलता

पीड़ित द्वारा शिकायत सत्यापन के बाद निगरानी की एक टीम डीएसपी सुरेंद्र कुमार मौआर के नेतृत्व पटना से दाउदनगर आई। और सबकुछ प्लान के मुताबिक अभियान शुरू की गई । शिकायतकर्ता ने जैसे ही ग्रामीण कार्य विभाग, दाउदनगर के कार्यपालक अभियंता अरुण कुमार को उनके भखरुआं मोड़ बाजार रोड स्थित आवास पर 40 हजार की रिश्वत दी, वैसे ही निगरानी की टीम ने उन्हे रंगेहाथ धर दबोंचा। इसके बाद टीम शिकायतकर्ता के साथ ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यालय पहुंची और वहां कैशियर राकेश कुमार सिंह को 10 हजार की रिश्वत लेते रंगेहाथ धर दबोंचा। दोनो रिश्वतखोरों को निगरानी की टीम अपने साथ पटना ले गई है, जहां से बुधवार को निगरानी के स्पेशल कोर्ट में पेश करने के बाद अदालती आदेश पर जेल भेज दिया जाएगा ।