औरंगाबाद जिले में नक्सल विरोधी अभियान के दौरान सुरक्षाबलों को न सिर्फ बड़ी सफलता हाथ लगी है बल्कि नक्सलियों के भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्रियों को जप्त करने में भी कामयाबी मिली है। गुरुवार को अपने कार्यालय कक्ष में प्रेसवार्ता कर जानकारी देते हुए एसपी कांतेश कुमार मिश्र ने बताया कि स्थानीय सूत्रों से यह आसूचना प्राप्त हुई कि मदनपुर थानान्तर्गत बन्दी, करीबा डोभा, पचरूखिया एवं इसके आस-पास क्षेत्रों में नक्सलियों द्वारा सुरक्षाबलों पर हमला करने की तैयारी कर रहे है।
इस आसूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक, औरंगाबाद एवं कैलाश, समादेष्टा, 205 कोबरा वाहिनी के संयुक्त निर्देशन में महाले मनीष, द्वितीय कमान अधिकारी, 47 वी वाहिनी, सी०आर०पी०एफ० एवं बी०एस० भाटी, द्वितीय कमान अधिकारी, ओमप्रकाश यादव, उप-समादेष्टा, नीरज कुमार, सहायक समादेष्टा, 159वी वाहिनी, सी०आर० पी०एफ० के संयुक्त नेतृत्व में औरंगाबाद जिला में कार्यरत 159वी वाहिनी, 47 वी वाहिनी सी०आर०पी०एफ०, एस०टी०एफ० एवं स्थानीय पुलिस प्रशासन के संयुक्त टीम के द्वारा दिनांक – 27/28.12.22 को मदनपुर थानान्तर्गत बन्दी, करीबा डोभा, पचरूखिया एवं इसके आस-पास क्षेत्रों में नक्सलियों के विरूद्ध संयुक्त सर्च अभियान के फलस्वरूप लेवी रसीद, केन आई०डी० सहित जीवन यापन के कुल 73 सामानों को बरामद कर
यथास्थान विनष्ट कर दिया गया । हालाकिं पुलिस की धाप सुनते ही नक्सली भाग खड़े हुए।
एवं इसके अतिरिक्त
01. Basic Keypad Mobile -63
02.09mm Rounds -5 03.7.62mm Live Rounds -198
04. Android Mobile -08
05. Wireless Set – 02
06. Interceptors – 01
07. Camera Flash – 02
08. Amunnition Pouch- 03
09. SIM Cards -50 & Naxal Literature
जप्त किया गया है जिसकी विधिवत् जप्ती सूची तैयार कर थाना लाया गया। इस संबंध में मदनपुर थाना
काण्ड सं0-645/22 दिनांक-28.12.22 धारा-147/148/149/307/353/120बी भा0द0वि0 एवं 3/4/5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम एवं 25 (1 – बी)/ 26/35 शस्त्र अधिनियम एवं 13/16/18/20 यू0ए0पी0 एक्ट में कुल 10-15 अज्ञात अभियुक्तों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है। एसपी ने बताया की इस छापामारी अभियान के फलस्वरूप नक्सलियों का मनोबल काफी गिरा हुआ है एवं नक्सली गतिविधि पर अंकुश लगाये जाने हेतु लगातार छापामारी अभियान जारी है।