बिहार पुलिस मुख्यालय, पटना द्वारा द्वारा
विचारण के तहत सजा दिलवाने एवं मद्यनिषेध के अभियान के तहत अवैध शराब की बरामदगी की
समीक्षा की गयी। समीक्षोपरान्त माह-मई, 2022 में पूरे राज्य में अपराधकर्मियों को दोषसिद् कराये जाने में औरंगाबाद जिला को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। माह-मई, 2022 में औरंगाबाद पुलिस द्वारा कुल-33 अपराधकर्मियों को दोषसिद्ध कराया गया है। साथ ही मद्यनिषेध के अभियान के तहत वर्ष जनवरी, 22 से मई, 22 तक अवैध शराब बरामदगी के मामलें में औरंगाबाद जिला को पूरे राज्य में पाँचवां स्थान प्राप्त हुआ है। औरंगाबाद जिला द्वारा इस वर्ष जनवरी, 22 से मई, 22 तक कुल अवैध शराब-69327 ली0 जप्त किया गया है। अवैध शराब के विरूद्ध लगातार
अभियान जारी है।