औरंगाबाद । जिले के फेसर थाना क्षेत्र में जमीन विवाद के चलते हुए हत्या के मामले में पुलिस ने 48 घंटे के भीतर पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए सभी अभियुक्तों ने अपराध में संलिप्तता स्वीकार की है। उनके निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त एक धारदार चाकू और एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया है।
मामला और जांच की शुरुआत
दिनांक 09 नवंबर 2024 को ग्राम बनाही स्थित उनथू बधार के पास धान के खेत में कामेश्वर चौधरी उर्फ कारू चौधरी का शव मिलने की सूचना पुलिस को मिली। इस मामले में फेसर थाना में कांड संख्या 130/24 के तहत हत्या की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने एसआईटी (स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम) का गठन कर इस केस की जिम्मेदारी अनु0पु0पदा0 सदर-1 के नेतृत्व में सौंपी।
जांच की कार्यवाही
पुलिस की एसआईटी टीम ने तकनीकी विश्लेषण और आसूचना संकलन के जरिए मामले की गहराई से जांच की। इसके साथ ही पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर टीम ने कई साक्ष्य जुटाए और घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। लगातार प्रयासों के बाद पुलिस को घटना में शामिल पांच अभियुक्तों का पता चला, जिनकी गिरफ्तारी 48 घंटे के अंदर सुनिश्चित की गई।
आरोपियों का बयान
गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि जमीन विवाद को लेकर कामेश्वर चौधरी उर्फ कारू चौधरी की हत्या की गई थी। उन्होंने इस हत्या में अपनी संलिप्तता स्वीकार की और पुलिस को बताया कि यह विवाद कई समय से चल रहा था।
आरोपियों का विवरण
1. मुन्ना चौधरी – उम्र 32 वर्ष, पिता- रामनारायण चौधरी, निवासी- बनाही, थाना फेसर, जिला औरंगाबाद।
2. सुगंथा देवी – उम्र 28 वर्ष, पति- मुन्ना चौधरी, निवासी- बनाही, थाना फेसर, जिला औरंगाबाद।
3. टुन्ना चौधरी – उम्र 30 वर्ष, पिता- रामनारायण चौधरी, निवासी- बनाही, थाना फेसर, जिला औरंगाबाद।
4. संजय सिंह – उम्र 35 वर्ष, पिता- स्व. सरयू सिंह, निवासी- ढेकही रघुनाथपूर, थाना नोखा, जिला रोहतास।
5. चंदन कुमार – उम्र 30 वर्ष, पिता- रामेश्वर चौधरी, निवासी- बनाही, थाना फेसर, जिला औरंगाबाद।
बरामदगी
मामले की जांच में प्रयुक्त किए गए एक धारदार चाकू और एक जिंदा कारतूस को पुलिस ने घटनास्थल से बरामद किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ विधि-सम्मत कार्रवाई शुरू कर दी है।