औरंगाबाद पुलिस ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म मामले में संलिप्त विधि विरुद्ध किशोर को किया निरूद्ध
औरंगाबाद । पुलिस ने देवकुण्ड थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक नाबालिग लड़की के साथ हुए दुष्कर्म के मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए एक विधि विरुद्ध किशोर को निरूद्ध किया है।
दिनांक 27 दिसंबर 2024 की रात देवकुण्ड थानाध्यक्ष को सूचना मिली थी कि ग्राम ओरानी में एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म की घटना हुई है। सूचना के बाद पुलिस ने तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू की। आसपास के लोगों के बयान दर्ज किए गए और फॉरेंसिक साइंस लैब (FSL) टीम द्वारा साक्ष्य संकलन की प्रक्रिया की गई। इस संबंध में देवकुण्ड थाना कांड संख्या-52/24 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी।
दिनांक 03 जनवरी 2025 को पुलिस ने इस मामले में संलिप्त एक विधि विरुद्ध किशोर को हिरासत में लिया। पूछताछ के दौरान किशोर ने अपराध स्वीकार कर लिया। इसके बाद उसे न्यायिक संरक्षण में भेज दिया गया।
पुलिस द्वारा मामले में विधि सम्मत कार्रवाई जारी है। पुलिस के त्वरित और प्रभावी कदम से इस गंभीर अपराध में शामिल आरोपी को पकड़ने में सफलता मिली है।