FRIENDS MEDIA – BIHAR DESK
औरंगाबाद : शुक्रवार को जिला पदाधिकारी औरंगाबाद, सुहर्ष भगत द्वारा अपने कार्यालय कक्ष में नगर परिषद क्षेत्र में कचरा/अपशिष्ट प्रबंधन से संबंधित समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
समीक्षा के क्रम में यह पाया गया कि औरंगाबाद नगर परिषद क्षेत्र के अदरी नदी एवं मछली मार्केट वाले क्षेत्र में काफी मात्रा में कचरा पड़ा हुआ है। इस पर जिला पदाधिकारी द्वारा नगर कार्यपालक पदाधिकारी औरंगाबाद, अजीत कुमार को अविलंब लैंडफिलिंग साइट के लिए जगह चिन्हित कर इसका उठाव कराने का निर्देश दिया गया।
समीक्षा के क्रम में यह भी निर्देश दिया गया कि नगर परिषद क्षेत्र में अनावश्यक रूप से जहां-जहां कचरा पड़ा हुआ है उसे यथाशीघ्र हटाकर साफ सफाई कराने का निर्देश दिया गया।
इस बैठक में अपर समाहर्ता आशीष कुमार सिन्हा, एसडीएम विजयंत, भूमि सुधार उप समाहर्ता सच्चिदानंद सुमन, उप निर्वाचन पदाधिकारी मोहम्मद गजाली, गोपनीय शाखा प्रभारी अमित कुमार सिंह, वरीय उप समाहर्ता कृष्णा कुमार एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।