औरंगाबाद, बिहार: व्यवहार न्यायालय औरंगाबाद में गुरुवार की दोपहर एक बड़ा हादसा टल गया जब एडिजे-7 निशित दयाल के चैंबर की छत की निचली परत (सिलिंग) अचानक गिर गई। छः फीट लंबी और आठ फीट चौड़ी यह सिलिंग गिरते ही जबरदस्त आवाज और धुआं उठा, जिससे पूरे न्यायालय परिसर में हड़कंप मच गया।
घटना के वक्त न्यायाधीश अपने चैंबर में पेशकार के साथ कोर्ट वर्क में व्यस्त थे। संयोगवश, वे बाल-बाल बच गए, लेकिन इस घटना से न्यायाधीश और पेशकार काफी भयभीत हो गए।
भवन निर्माण विभाग पर अधिवक्ताओं का फूटा गुस्सा

इस घटना के बाद अधिवक्ताओं में आक्रोश देखने को मिला। वरिष्ठ अधिवक्ता सतीश कुमार स्नेही ने कहा कि न्यायालय भवन की जर्जर स्थिति के बावजूद भवन निर्माण विभाग इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है, जिससे बड़ी दुर्घटनाएं होने की आशंका बनी रहती है।
अधिकारियों का मौके पर पहुंचना
घटना की सूचना मिलते ही प्रधान जिला जज राजकुमार वन सहित अधिकांश न्यायाधीश और अधिवक्ताओं ने एडिजे-7 से मिलकर हालात की जानकारी ली। वहीं, नगर थाना प्रभारी उपेंद्र सिंह और भवन निर्माण विभाग के कई अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।
भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचने की मांग
इस घटना ने न्यायालय परिसर में सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। अधिवक्ताओं और न्यायाधीशों ने भवन निर्माण विभाग से जल्द से जल्द आवश्यक मरम्मत कार्य कराने की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।