AURANGABAD: सूर्य उपासना के दौरान हादसा : सूर्य मंदिर घाट पर स्नान के दौरान तालाब में डूबी 12 वर्षीय बच्ची , परिवार मे कोहराम

औरंगाबाद – छठ पूजा के पावन अवसर पर जहां पूरा इलाका श्रद्धा और उमंग में डूबा है, वहीं एक दुखद घटना ने औरंगाबाद के एक परिवार को गहरे शोक में डाल दिया है। छठ पर्व के दौरान स्नान करने सूर्य मंदिर के घाट पर गई एक 12 वर्षीय किशोरी की तालाब में डूबने से मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार, यह दुखद हादसा औरंगाबाद जिले के सूर्य मंदिर के तालाब में हुआ, जहां रामडीहा निवासी प्रदीप चौधरी अपनी पुत्री और पत्नी के साथ सूर्य उपासना के लिए पहुंचे थे। पूजा के पहले परंपरागत रूप से तालाब में स्नान के दौरान किशोरी का पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में डूब गई। घाट पर मौजूद लोगों ने तुरंत उसे बचाने का प्रयास किया और गंभीर अवस्था में उसे तालाब से बाहर निकालकर सदर अस्पताल पहुंचाया।

हालांकि अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस दर्दनाक घटना के बाद परिवार का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है, और इलाके में शोक का माहौल पसर गया है।

घटना के बाद स्थानीय लोग और प्रशासन भी शोकाकुल परिवार के साथ संवेदनाएं व्यक्त कर रहे हैं। छठ पूजा के मौके पर हुई इस दुखद घटना ने स्थानीय लोगों को झकझोर दिया है और एक बार फिर से तालाबों और नदी घाटों पर बच्चों की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

अधिकारियों ने इस घटना के बाद अन्य श्रद्धालुओं से सावधानी बरतने की अपील की है ताकि आगे इस तरह की कोई अनहोनी ना हो।