केंद्रीय विद्यालय औरंगाबाद में आयोजित एक दादा -दादी & नाना नानी दिवस समारोह

औरंगाबाद । केंद्रीय विद्यालय औरंगाबाद में आज दिनांक 21-02-2025 को धूमधाम से ग्रैंड पैरेंट्स डे यानी दादा दादी &नाना नानी दिवस का आयोजन किया गया जिसमे बच्चों के दादा-दादी नाना नानी ने शिरकत की । बच्चों ने इस अवसर पर कई सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए । जिसमे शिव तांडव , नृत्य नाटिका, समूह गीत, मराठी लोक नृत्य की प्रस्तुति शानदार रही ।


कार्यक्रम का प्रारंभ दीप प्रज्वलन के साथ किया गया तत्पश्चात प्राचार्य श्री अशोक कुमार श्रीवास्तव द्वारा आए हुए अतिथियों का स्वागत किया गया ।साथ ही बच्चों ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया एवं एक के बाद एक शानदार प्रस्तुति दिया ।कार्यक्रम का समापन विद्यालय द्वारा उन्हें एक पुस्तक प्रदान करके एवं एक समूह गीत के साथ किया गया। इस अवसर पर कुछ बुजुर्ग अभिभावकों ने अपनी बातें भी रखी और विद्यालय प्रबंधन को ऐसे कार्यक्रम करने के लिए काफी सराहा । सभी अभिभावक बहुत खुश नजर आ रहे थे और यह कह रहे थे कि आज के इस दौर में हमें भी विद्यालय बुलाकर सम्मानित किया गया साथ ही सेल्फी प्वाइंट में उनका एवं उनके ग्रैंड चिल्ड्रेन का फोटो भी खींचा गया इसे हम कभी नहीं भूलेंगे । इस अवसर पर विद्यालय के समस्त शिक्षकगण एवं शिक्षकेतर कर्मचारी उपस्थित रहे।