BREAKING: नबीनगर पावर प्लांट में आग का तांडव, कूलिंग टावर धधकता रहा; आसमान में छाया काला धुआं


औरंगाबाद (बिहार):
नबीनगर स्थित NPGCL पावर प्लांट उस वक्त दहल उठा जब प्लांट के कूलिंग टावर में अचानक भीषण आग भड़क उठी। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और आसमान में काले धुएं का विशाल गुबार उठने लगा, जिसे कई किलोमीटर दूर से देखा गया।
घटना की खबर फैलते ही पूरे औद्योगिक क्षेत्र में हड़कंप मच गया। कर्मचारी जान बचाकर इधर-उधर भागते नजर आए, जबकि प्लांट सायरन की आवाज से माहौल और भी डरावना हो गया।
       लपटों से घिरा कूलिंग टावर
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कूलिंग टावर के ऊपरी हिस्से से अचानक आग की तेज लपटें उठने लगीं। कुछ ही मिनटों में आग ने पूरे टावर को अपनी चपेट में ले लिया। धुएं का गुबार इतना घना था कि दिन में ही अंधेरा सा छा गया।
 घंटों चला रेस्क्यू ऑपरेशन
एनपीजीसीएल की फायर सेफ्टी टीम और स्थानीय दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आखिरकार आग पर काबू पाया जा सका। अगर थोड़ी भी देर होती तो नुकसान और बड़ा हो सकता था।
               बड़ा हादसा टला
सबसे बड़ी राहत की बात यह रही कि घटना के वक्त ड्यूटी पर मौजूद सभी कर्मचारियों को समय रहते बाहर निकाल लिया गया। कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन प्लांट परिसर में दहशत का माहौल देर तक बना रहा।
 करोड़ों के नुकसान की आशंका
सूत्रों के मुताबिक आग से कूलिंग टावर के अंदर लगे महंगे उपकरण, केबल और तकनीकी ढांचे को भारी क्षति पहुंची है। शुरुआती अनुमान में करोड़ों रुपये के नुकसान की आशंका जताई जा रही है।
          जांच शुरू, उठे गंभीर सवाल
आग लगने के कारणों को लेकर जांच शुरू कर दी गई है। शॉर्ट सर्किट या तकनीकी चूक की आशंका जताई जा रही है। घटना ने एक बार फिर बड़े औद्योगिक संयंत्रों की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

नबीनगर पावर प्लांट, जो राज्य की ऊर्जा आपूर्ति की रीढ़ माना जाता है, वहां हुई यह घटना प्रशासन और प्रबंधन दोनों के लिए बड़ी चेतावनी है।