कल 14 नवम्बर को खुलेगा नेताओं के किस्मत का पिटारा! — डीएम श्रीकान्त शास्त्री ने किया मतगणना स्थल का निरीक्षण, कसी तैयारियों की कमर


बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के तहत मतदान प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब सबकी नजरें 14 नवम्बर (शुक्रवार) पर टिकी हैं, जब मतगणना के साथ ही नेताओं की किस्मत का फैसला होगा।

मतगणना से एक दिन पहले, 13 नवम्बर 2025 को जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी श्रीकान्त शास्त्री ने औरंगाबाद जिला मुख्यालय स्थित सचिदानंद सिन्हा कॉलेज पहुंचकर मतगणना स्थल की तैयारियों का गहन निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था, स्ट्रॉन्ग रूम, मतगणना हॉल, मीडिया सेंटर, विद्युत आपूर्ति, पेयजल, और प्रवेश मार्गों की बारीकी से समीक्षा की। डीएम ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि —

“मतगणना के दिन किसी भी प्रकार की लापरवाही या शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी व्यवस्थाएं निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुरूप और समयपूर्व पूरी कर ली जाएं।”

उन्होंने यह भी कहा कि मतगणना के दिन भीड़ नियंत्रण, मीडिया समन्वय और सुरक्षा चक्र की हर परत मजबूत रहनी चाहिए ताकि पूरे जिले में निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और भयमुक्त माहौल बना रहे।

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त अनन्या सिंह, उप निर्वाचन पदाधिकारी मोहम्मद गजाली, वरीय कोषागार पदाधिकारी महंत स्वरूप समेत अन्य जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

डीएम का संदेश:

“हमारा लक्ष्य है — निष्पक्ष, पारदर्शी और शांतिपूर्ण मतगणना। हर अधिकारी अपनी जिम्मेदारी को पूरी तत्परता से निभाएं।”