गांधी मैदान में विद्यार्थियों की भव्य मानव श्रृंखला — पूरे मैदान में गूंजा संदेश: “11 नवम्बर को करें मतदान!”

बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को लेकर जिले में मतदाता जागरूकता का माहौल चरम पर है। इसी क्रम में SVEEP अभियान के तहत जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री (भा.प्र.से.) के निर्देश पर आज गांधी मैदान का दृश्य अद्भुत और प्रेरणादायक बन गया, जब हजारों विद्यार्थियों ने मिलकर एक ऐतिहासिक मानव श्रृंखला का निर्माण किया।

कार्यक्रम की शुरुआत बिहार गीत से हुई, जिसने पूरे वातावरण में देशभक्ति, एकता और उत्साह की नई लहर दौड़ा दी।


इस दौरान जिलाधिकारी  शास्त्री ने विद्यार्थियों से संवाद करते हुए कहा—


“आप सभी लोकतंत्र के उजाले के वाहक हैं। अपने परिवार और समाज को मतदान के प्रति प्रेरित करें, ताकि औरंगाबाद जिला शत-प्रतिशत मतदान के साथ उदाहरण बन सके।”

गांधी मैदान में कई विद्यालयों के बच्चे अपने स्कूली परिधान, हाथों में प्रेरक तख्तियाँ और लोकतंत्र के समर्थन में उठती ऊर्जावान आवाजों के साथ एकजुट हुए।
“Vote on 11-11-2025” का नारा पूरे मैदान में गूंजता रहा और वातावरण लोकतंत्र के रंग में पूरी तरह सराबोर दिखा।

छात्रों के उत्साह ने मानो संदेश दे दिया—

“बच्चों का जोश, लोकतंत्र की पहचान — 11 नवम्बर को करें सब मतदान!”

यह कार्यक्रम न केवल बच्चों की सहभागिता का प्रतीक बनकर उभरा, बल्कि जिले में मतदाता जागरूकता बढ़ाने की दिशा में एक अनूठी और सराहनीय पहल के रूप में भी सामने आया।