औरंगाबाद में गरजी दिल्ली की CM — कहा, “मक्कारी, झूठ और लूट की राजनीति खत्म, जनता अब झांसे में नहीं आने वाली”

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बुधवार को औरंगाबाद में एनडीए प्रत्याशी त्रिविक्रम नारायण सिंह के समर्थन में निकले भव्य रोड शो के दौरान कांग्रेस और राहुल गांधी पर जोरदार हमला बोला।

रेखा गुप्ता ने कहा — “भगवान है कौन सी सर्टिफिकेट देने वाली एजेंसी जो कांग्रेस की बात को सच मान ले? ये वही लोग हैं जिन्होंने 65 साल तक देश को लूटा। जब वोटर कार्ड से मतदान अनिवार्य हुआ, तब कांग्रेस को समझ आ गया कि अब बूथ कैप्चरिंग नहीं हो सकेगी। इसलिए उन्होंने लोकतंत्र को कमजोर करने की साजिश रची।”

उन्होंने आगे कहा — “कांग्रेस ने देश में आपातकाल लगाया, संविधान को अपनी जेब का कागज समझा और जनता को भ्रमित किया। राहुल गांधी को इस विषय में बोलने का कोई हक नहीं है। जनता अब इनके झांसे में नहीं आने वाली।”

इस दौरान सड़कों पर जनसैलाब उमड़ पड़ा। हजारों की संख्या में महिला-पुरुष सड़कों के दोनों ओर खड़े होकर रेखा गुप्ता का अभिवादन करते नजर आए। ढोल-नगाड़ों की थाप पर समर्थक झूम उठे और “मोदी-मोदी, त्रिविक्रम सिंह जिंदाबाद” के नारों से पूरा शहर गूंज उठा।
रोड शो पुलिस लाइन से शुरू होकर रमेश चौक, बाजार रोड होते हुए धर्मशाला चौक तक पहुँचा, जहाँ लोगों ने फूल बरसाकर रेखा गुप्ता का स्वागत किया।

फ्रेंड्स मीडिया विश्लेषण :

रेखा गुप्ता का यह जोशीला रोड शो बिहार के राजनीतिक माहौल में भाजपा के लिए नई ऊर्जा लेकर आया है। राहुल गांधी के दौरे के अगले ही दिन भाजपा की यह जवाबी रणनीति वोटरों को प्रभावित करने में अहम साबित हो सकती है।
ढोल-नगाड़ों की गूंज, रेखा गुप्ता का आक्रामक भाषण और जनता का उत्साह — इन सबने यह स्पष्ट कर दिया है कि औरंगाबाद की जंग अब और भी दिलचस्प मोड़ पर पहुँच गई है।