राहुल का प्रेस संवाद: हरियाणा से बिहार तक भाजपा पर तीखा हमला — भाजपा ने बताया नौटंकी”

नई दिल्ली/पटना
चुनावी मौसम के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज राजधानी दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सत्तारूढ़ दलों पर तीखा हमला बोला। उन्होंने हरियाणा में “25 लाख वोट चोरी” का आरोप लगाते हुए कहा कि “यह अब तक का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक घोटाला है।” राहुल ने इसे अपने शब्दों में “हाइड्रोजन बम” बताते हुए कहा कि “जनता के वोट की चोरी लोकतंत्र पर सीधा प्रहार है।”

उन्होंने इस दौरान बिहार की स्थिति पर भी सीधा निशाना साधा। राहुल ने कहा —

> “नीतीश कुमार ने बिहार के युवाओं को राष्ट्रीय मज़दूर बना दिया है। राज्य का युवा रोज़गार की तलाश में बाहर भटक रहा है और सरकार सिर्फ़ आंकड़ों की बाज़ीगरी में लगी है।”

कांग्रेस नेता ने कहा कि पार्टी अब “वोट चोरी” और “बेरोज़गारी” के मुद्दे पर पूरे देशभर में जनजागरण अभियान चलाएगी।

बिहार चुनाव पर विशेष टिप्पणी

राहुल गांधी के बयान को लेकर राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज़ हो गई है। बिहार में कांग्रेस इस बार कई सीटों पर अकेले दम पर लड़ रही है, जिनमें कुटुंबा सीट से प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम का नाम विशेष रूप से चर्चा में है।
विश्लेषकों का मानना है कि राहुल गांधी की यह प्रेस कॉन्फ्रेंस कांग्रेस कार्यकर्ताओं को नई ऊर्जा देने का काम कर सकती है, ख़ासकर उन इलाकों में जहाँ कांग्रेस का परंपरागत वोट बैंक कमजोर पड़ा था।

विपक्ष का पलटवार

भाजपा प्रवक्ताओं ने राहुल गांधी के आरोपों को “राजनीतिक नौटंकी” बताते हुए कहा कि कांग्रेस अब हार की हताशा में झूठ फैला रही है। वहीं, जदयू नेताओं ने कहा कि बिहार में विकास की गाथा हर गांव में दिख रही है, और राहुल गांधी को पहले अपने दल की स्थिति देखनी चाहिए।

Friends Media का विश्लेषण:

राहुल गांधी की यह प्रेस कॉन्फ्रेंस केवल हरियाणा तक सीमित नहीं रही, बल्कि इसका असर सीधे बिहार की राजनीति पर भी पड़ा है।
“वोट चोरी” और “रोजगार” जैसे मुद्दे ऐसे समय उठे हैं जब राज्य में चुनावी माहौल चरम पर है।
कांग्रेस ने जिस तरह राजेश राम जैसे प्रदेश अध्यक्ष को कुटुंबा सीट से उतारा है, वह पार्टी के आत्मविश्वास को दर्शाता है। हालांकि भाजपा के त्वरित पलटवार ने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि मुकाबला केवल मंचों का नहीं, बल्कि मुद्दों और नैरेटिव की जंग का बन चुका है।