कुटुंबा में कांग्रेस प्रत्याशी राजेश राम के समर्थन में बढ़ी लहर — राहुल गांधी के आगमन से गरमाया माहौल


बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में अब कुटुंबा विधानसभा सीट का राजनीतिक तापमान चरम पर है। कांग्रेस प्रत्याशी राजेश राम के पक्ष में जनसमर्थन लगातार बढ़ता दिख रहा है। मंगलवार को कुटुंबा में राहुल गांधी के  जनसभा के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह देखा गया।

सभा में राहुल गांधी ने कहा कि “बिहार की जनता बदलाव चाहती है, और कुटुंबा से यह संदेश पूरे प्रदेश में जाएगा।” राहुल गांधी के इस दौरे के बाद इलाके में कांग्रेस समर्थकों ने जनसंपर्क अभियान को और तेज कर दिया है।

स्थानीय राजनीतिक जानकारों के अनुसार, इस बार कुटुंबा सीट पर मुकाबला त्रिकोणीय है, लेकिन राजद द्वारा उम्मीदवार नहीं उतारने से कांग्रेस को रणनीतिक लाभ मिला है। इससे राजेश राम को विपक्षी मतों के बिखराव से फायदा मिलने की संभावना जताई जा रही है।

गाँव-गाँव में प्रचार के दौरान राजेश राम “विकास और सम्मान” को अपना मुख्य मुद्दा बना रहे हैं। उनका कहना है कि “कुटुंबा की जनता अब ऐसे प्रतिनिधि को चाहती है जो न सिर्फ़ वादा करे, बल्कि धरातल पर काम दिखाए।”

दूसरी ओर, एनडीए और हम (से.) के प्रत्याशियों ने भी अपने प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है। हालांकि, कांग्रेस के पक्ष में बड़े नेताओं के लगातार दौरे और स्थानीय युवाओं की सक्रियता ने चुनावी हवा को कुछ हद तक राजेश राम के पक्ष में मोड़ दिया है।

राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि कुटुंबा इस बार कांग्रेस के लिए “प्रतिष्ठा की सीट” बन चुकी है। जीत की राह आसान नहीं, लेकिन माहौल यह इशारा दे रहा है कि कांग्रेस का यह दांव इस बार कारगर साबित हो सकता है।