
बिहार की राजधानी शनिवार शाम पूरी तरह भगवामय नज़र आई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पटना रोड शो ने पूरे शहर में राजनीतिक उत्साह और लोक-समर्थन की नई लहर दौड़ा दी।
रोड शो का शुभारंभ डिंकर गोलंबर से हुआ, जहाँ प्रधानमंत्री ने राष्ट्रीय कवि रामधारी सिंह ‘दिनकर’ की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए। इसके बाद प्रधानमंत्री खुली जीप में सवार होकर गांधी मैदान की ओर बढ़े। पूरा रास्ता फूलों की वर्षा, तिरंगा लहराते हाथों और “मोदी-मोदी”, “भारत माता की जय” के नारों से गूंज उठा।

सड़क के दोनों ओर लोगों की भीड़ उमड़ी रही — महिलाएं बालकनी से पुष्प वर्षा करती दिखीं, युवाओं ने मोबाइल फ्लैशलाइट जलाकर स्वागत किया, तो कई जगह बच्चों ने झंडा लहराकर प्रधानमंत्री का अभिवादन किया। जगह-जगह पारंपरिक नृत्य-गीतों से वातावरण जीवंत था।
प्रधानमंत्री ने जनता का हाथ हिलाकर स्वागत किया और कहा —
“बिहार के लोगों का यह स्नेह मेरे लिए आशीर्वाद है। हम सबका संकल्प है — विकसित भारत और मॉडर्न बिहार।”

सुरक्षा की दृष्टि से पूरा रोड शो मार्ग चाक-चौबंद था। लगभग 3,000 से अधिक पुलिसकर्मी और अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई थी। ट्रैफिक को विशेष रूप से डायवर्ट किया गया ताकि जनसैलाब के बावजूद कार्यक्रम सुचारु रूप से संपन्न हो सके।
राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि यह रोड शो आगामी विधानसभा चुनाव से पहले एनडीए के शक्ति प्रदर्शन का प्रतीक है। पीएम मोदी ने जनता के बीच जाकर यह संदेश दिया कि केंद्र और राज्य की डबल इंजन सरकार बिहार को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए प्रतिबद्ध है।
कार्यक्रम के अंत में
“एक बार फिर मोदी सरकार”,
“विकसित बिहार, मोदी के साथ।” समर्थकों के नारों से इलाका गूंज उठा।








