वैश्य समाज ने सामाजिक सहयोग और क्षेत्रीय विकास को लेकर संवाद किया; कार्यक्रम में स्थानीय और केंद्रीय पदाधिकारी उपस्थित रहे।
औरंगाबाद/बिहार
शहर के एक निजी होटल में वैश्य समाज के सदस्यों की एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें समाज की एकजुटता, विकास और सामाजिक सहयोग को लेकर विचार-विमर्श किया गया।
बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में बिहार भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद डॉ. संजय जायसवाल, नोएडा सांसद डॉ. महेश शर्मा, पूर्व सांसद सुशील कुमार सिंह, विधान पार्षद दिलीप सिंह, भाजपा वरीय नेता सुनील सिंह, एनडीए प्रत्याशी त्रिविक्रम नारायण सिंह, वाणिज्य प्रकोष्ठ प्रदेश संयोजक राजू गुप्ता, चेयरमैन उदय गुप्ता और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
बैठक की अध्यक्षता मुंद्रिका प्रसाद ने की जबकि संचालन भाजपा नेता पंकज वर्मा ने किया। संयोजन का कार्य सुरेन्द्र कुमार जैन ने संभाला।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि वैश्य समाज सदैव समाज के आर्थिक, शैक्षणिक और सामाजिक उत्थान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता आया है। सभी ने आपसी एकजुटता और सहयोग की भावना को बनाए रखने पर बल दिया।
त्रिविक्रम नारायण सिंह ने कहा कि वे क्षेत्र के समग्र विकास और जनता की सेवा के लिए निरंतर प्रयासरत रहेंगे। उन्होंने समाज के सभी वर्गों से सहयोग की अपेक्षा व्यक्त की।
कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन पंकज वर्मा ने किया और अतिथियों को सम्मानित किया गया। बैठक में उत्साहपूर्ण और सौहार्द्रपूर्ण वातावरण देखने को मिला।







