चिंगारी बन गई खतरा — पेट्रोल पंप पर भड़की भीषण आग, तीन बसें जलकर राख, जानें असली वजह

औरंगाबाद/बिहार
देर रात जिला अनुमंडल दाउदनगर थाना क्षेत्र के अकोढ़ा स्थित एक पेट्रोल पंप परिसर में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब खड़ी तीन बसें अचानक आग की लपटों में घिर गईं। घटना मंगलवार की रात करीब 11 बजे की बताई जा रही है।

देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और तीनों बसें धू-धू कर जल उठीं। पेट्रोल पंप के पास आग लगने से कुछ देर के लिए पूरे इलाके में दहशत का माहौल बन गया। आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत फायर ब्रिगेड और पुलिस को सूचना दी। दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

थानाध्यक्ष दाउदनगर ने बताया कि प्रारंभिक जांच में विद्युत शॉर्ट सर्किट को आग लगने का कारण माना गया है। बताया जा रहा है कि एक बस में शॉर्ट सर्किट से लगी आग ने बगल में खड़ी दो अन्य बसों को भी अपनी चपेट में ले लिया।

सौभाग्य से इस घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था क्योंकि घटना स्थल पेट्रोल पंप परिसर में स्थित था।

वहीं, अनुमंडल प्रशासन, दाउदनगर ने यह स्पष्ट किया है कि मीडिया के कुछ हिस्सों में प्रसारित “बसों में जानबूझकर आग लगाने” की खबरें पूरी तरह असत्य और भ्रामक हैं। प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है और विधिसम्मत कार्रवाई की प्रक्रिया जारी है।