लोकतंत्र के महापर्व की रौनक — औरंगाबाद में नामांकन को लेकर उमड़ा उत्साह, जानें किसने कहाँ से किया नामांकन ?

डीएम श्रीकांत शास्त्री के निर्देशन में नामांकन प्रक्रिया शांतिपूर्ण, पारदर्शी और सुव्यवस्थित ढंग से जारी

औरंगाबाद, बिहार | फ्रेंड्स मीडिया रिपोर्ट

बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के तहत शुक्रवार को औरंगाबाद जिला मुख्यालय सहित सभी अनुमंडलों में नामांकन प्रक्रिया पूरे उत्साह और पारदर्शिता के साथ जारी रही।
भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली के दिशा-निर्देशानुसार नामांकन की अंतिम तिथि तक संभावित प्रत्याशी लगातार अपने नामांकन पत्र दाखिल कर रहे हैं।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री के नेतृत्व में प्रशासन ने नामांकन स्थलों पर शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और व्यवस्थित माहौल सुनिश्चित करने के लिए पुख्ता इंतज़ाम किए हैं। नामांकन परिसर में प्रवेश व्यवस्था, सुरक्षा घेरा, वीडियोग्राफी, मीडिया कवरेज और प्रत्याशियों की सुविधा के लिए समुचित व्यवस्था की गई है, ताकि प्रक्रिया पारदर्शी ढंग से संपन्न हो सके।

कुल 11 उम्मीदवारों ने भरे नामांकन पत्र

उप निर्वाचन पदाधिकारी के अनुसार, शुक्रवार तक जिले के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों से कुल 11 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए।

किसने किस विधानसभा क्षेत्र से किया नामांकन

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से आनंद शंकर

बहुजन समाज पार्टी से शक्ति मिश्रा

आरयूपीपी से प्रयाग पासवान
ने पर्चा दाखिल किया।

नबीनगर विधानसभा क्षेत्र से

सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया से अनिल राम

जनता दल यूनाइटेड से चेतन आनंद
ने नामांकन किया।

रफीगंज विधानसभा क्षेत्र से

जनता दल यूनाइटेड से प्रमोद कुमार सिंह

अखिल हिंद फॉरवर्ड ब्लॉक क्रांतिकारी से महेश्वर पासवान
ने नामांकन दाखिल किया।

ओबरा विधानसभा क्षेत्र से

लोजपा (रामविलास) से प्रकाश चंद्रा

अखिल हिंद फॉरवर्ड ब्लॉक क्रांतिकारी से धर्मेंद्र कुमार

स्वराज पार्टी से सोम प्रकाश

जागरूक जनता पार्टी से धर्मेंद्र कुमार
ने पर्चे दाखिल किए।

अन्य विधानसभा क्षेत्रों से अभी तक कोई नामांकन नहीं प्राप्त हुआ है।

निष्पक्षता और पारदर्शिता पर प्रशासन का जोर

नामांकन प्रक्रिया के दौरान रिटर्निंग ऑफिसर एवं सहायक रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा निर्वाचन संबंधी सभी अभिलेखों की विधिवत जांच की गई और नामांकन प्राप्ति की पावती अभ्यर्थियों को दी गई।

उप निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि,

“निर्वाचन प्रक्रिया के प्रत्येक चरण में निष्पक्षता और पारदर्शिता सुनिश्चित करना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। सभी उम्मीदवारों एवं दलों से अपेक्षा है कि वे आदर्श आचार संहिता का पूर्ण पालन करें और शांतिपूर्ण वातावरण में लोकतंत्र के इस पर्व को सफल बनाएं।”

सुरक्षा और निगरानी में कोई ढिलाई नहीं

नामांकन के दौरान पुलिस बल और दंडाधिकारी पूरी मुस्तैदी से तैनात रहे। प्रत्येक नामांकन स्थल की वीडियोग्राफी की जा रही है, ताकि प्रक्रिया का संपूर्ण रिकॉर्ड रखा जा सके। रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा प्रतिदिन की रिपोर्ट जिला निर्वाचन पदाधिकारी को भेजी जा रही है।

आगामी चरणों में नामांकन पत्रों की जांच, नाम वापसी और चुनाव चिह्न आवंटन की प्रक्रिया भी तय समय-सारणी के अनुसार संपन्न कराई जाएगी।

औरंगाबाद में लोकतंत्र का पर्व परवान पर है — उम्मीदवारों का जोश, प्रशासन की सजगता और जनता की उम्मीदें — सब मिलकर एक सशक्त लोकतांत्रिक तस्वीर गढ़ रहे हैं।