पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने छात्रों के लिए बड़ी राहत की घोषणा की है। उन्होंने बताया कि ‘बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना’ के तहत अब मिलने वाला शिक्षा लोन पूरी तरह ब्याजमुक्त (इंटरस्ट फ्री) होगा। इस फैसले का सीधा फायदा उन हजारों छात्रों को मिलेगा, जो आर्थिक तंगी की वजह से उच्च शिक्षा का सपना पूरा नहीं कर पाते थे।
यह योजना 2 अक्टूबर 2016 से लागू है, जिसके तहत अब तक 4 लाख रुपये तक का लोन उपलब्ध कराया जाता था। पहले सामान्य छात्रों को 4% और महिला, दिव्यांग व ट्रांसजेंडर छात्रों को 1% ब्याज देना पड़ता था। लेकिन अब यह ब्याज पूरी तरह खत्म कर दिया गया है।
अब लोन चुकाने के लिए ज्यादा समय
पहले 2 लाख रुपये तक का लोन 5 साल (60 किस्तों) में लौटाना होता था, अब इसे बढ़ाकर 7 साल (84 किस्तें) कर दिया गया है।
2 लाख से अधिक का लोन पहले 7 साल (84 किस्तें) में चुकाना होता था, अब इसे बढ़ाकर 10 साल (120 किस्तें) कर दिया गया है।
छात्रों को होंगे ये बड़े फायदे
अब बिना ब्याज के 4 लाख रुपये तक शिक्षा लोन मिलेगा।
पढ़ाई पूरी करने के बाद चुकाने के लिए 7 से 10 साल तक का समय मिलेगा।
आर्थिक रूप से कमजोर और ग्रामीण पृष्ठभूमि के छात्र भी अब इंजीनियरिंग, मेडिकल, मैनेजमेंट जैसी महंगी पढ़ाई कर पाएंगे।
चुनाव से पहले राहतों की झड़ी
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार नई घोषणाएं कर रहे हैं। हाल ही में उन्होंने पेंशन राशि बढ़ाने, 125 यूनिट बिजली मुफ्त करने और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं का मानदेय बढ़ाने का ऐलान किया था। अब छात्रों के लिए ब्याजमुक्त शिक्षा लोन की घोषणा ने चुनावी माहौल में चर्चा तेज कर दी है।