औरंगाबाद, 29 जुलाई।
श्रावण माह की पावन नाग पंचमी पर औरंगाबाद जिले के नीलकंठ महादेव सेवा समिति द्वारा आयोजित सेवा शिविर में भक्ति और सेवा का अनूठा नज़ारा देखने को मिला। समिति ने हजारों कांवरियों को नमक रहित खीर और पूरी का प्रसाद बांटकर पुण्य लाभ अर्जित किया।
सेवा शिविर के आयोजकों ने बताया कि नाग पंचमी के अवसर पर श्रद्धालु नमक नहीं खाते, इसी को ध्यान में रखते हुए 200 लीटर दूध में खीर तैयार की गई थी। यह खीर पूरी के साथ सुबह से रात तक आने वाले हर कांवरी को परोसी गई। इस सेवा से हजारों श्रद्धालु लाभान्वित हुए।
समिति के संस्थापक लखन प्रसाद ने जानकारी दी कि सावन महीने भर समिति कांवरियों को निःशुल्क भोजन, दवा, जलपान सहित सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करा रही है। उन्होंने बताया कि औरंगाबाद जिले के सेवाभावी युवाओं द्वारा लगभग 300 किलोमीटर दूर बांका जिले के जोरीपार (कुमरसार नदी से 3 किमी आगे) तक पैदल जाने वाले कांवरियों के लिए शिविर संचालित किया जा रहा है।
समिति के संस्थापक सदस्य नीरज कुमार उर्फ लप्पू गुप्ता ने बताया कि यह सेवा शिविर आगामी 8 अगस्त तक निरंतर जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि समिति भविष्य में और बेहतर सेवा देने के लिए लगातार प्रयासरत है। साथ ही वर्षभर सेवा प्रदान करने के उद्देश्य से धर्मशाला निर्माण की भी योजना पर कार्य किया जा रहा है।
यह सेवा आयोजन औरंगाबाद जिले के लिए न केवल धार्मिक महत्व रखता है, बल्कि सामाजिक सद्भाव, सेवा भाव और संगठन की शक्ति का भी परिचायक है।