औरंगाबाद में टाटा की पहली कार एजेंसी ‘मां शक्ति कार्स’ का उद्घाटन

औरंगाबाद:
जिला मुख्यालय स्थित एनएच-19 पर जसोइया मोड़ के समीप टाटा कंपनी की पहली कार एजेंसी ‘मां शक्ति कार्स’ का भव्य उद्घाटन शनिवार को सदर विधायक आनंद शंकर सिंह द्वारा फीता काटकर किया गया।

इस अवसर पर विधायक श्री सिंह ने कहा, “यह औरंगाबाद जिले के लिए गर्व की बात है कि यहां टाटा कंपनी ने अपनी पहली चार पहिया वाहन एजेंसी की शुरुआत की है। इससे स्थानीय लोगों को अब वाहन की खरीददारी और सर्विसिंग के लिए दूसरे शहरों की ओर नहीं जाना पड़ेगा। यह सुविधा यहां के निवासियों को काफी राहत देगी।”

एजेंसी के संचालक राजू सिंह ने बताया कि उनकी कोशिश रहेगी कि कम कीमत पर अधिकतम लोगों तक गाड़ी उपलब्ध हो सके। उन्होंने भरोसा दिलाया कि ग्राहकों को बेहतरीन सेवा और किफायती दरों पर वाहन उपलब्ध कराए जाएंगे।

उद्घाटन समारोह में स्थानीय जनप्रतिनिधि, व्यवसायी, और आम नागरिकों की भारी भीड़ उमड़ी रही। शोरूम की शुरुआत से औरंगाबाद जिले के ऑटोमोबाइल क्षेत्र को नई दिशा मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।