PATNA : महावीर मन्दिर में आतंकियों की घेरा बंदी , दो आतंकी ढेर ,जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान

पटना/बिहार
बिहार की राजधानी पटना के ह्रदय स्थल—प्रसिद्ध महावीर मंदिर में वह दृश्य देखने को मिला, जिसने श्रद्धालुओं को चौंका दिया। मंदिर परिसर में अचानक हथियारों से लैस एटीएस (आतंकवाद निरोधक दस्ता) के कमांडो दाखिल हुए और मंदिर को चारों तरफ से घेर लिया। शुरुआती क्षणों में श्रद्धालुओं के बीच अफरा-तफरी मच गई, लेकिन बाद में खुलासा हुआ कि यह एक सुनियोजित मॉक ड्रिल थी—आतंकवादी हमले की आशंका से निपटने का अभ्यास।


इस अभ्यास में एटीएस ने डॉग स्क्वॉयड और पटना पुलिस के साथ मिलकर मंदिर में छिपे कथित आतंकियों को पकड़ने का प्रशिक्षण लिया। फुल एक्शन मोड में आधे दर्जन से अधिक ‘आतंकियों’ को मार गिराने और कुछ को हिरासत में लेने का ड्रिल अभ्यास किया गया। इस दौरान मंदिर में बंधक बनाए गए श्रद्धालुओं को सुरक्षित बाहर निकाला गया।


कोतवाली थानाध्यक्ष राजन कुमार के नेतृत्व में कमांडो दल ने मंदिर परिसर में ऑपरेशन को अंजाम दिया। जवानों ने नवीनतम हथियारों और रणनीति का प्रदर्शन करते हुए परिसर के अंदर बखूबी मूवमेंट किया। मॉक ड्रिल लगभग 30 मिनट तक चली, जिसके दौरान ट्रैफिक भी आंशिक रूप से नियंत्रित किया गया।


जब सुरक्षा बल मंदिर में ‘आतंकियों’ से मोर्चा ले रहे थे, उसी समय मंदिर परिसर के बाहर एक और दृश्य बेहद भावनात्मक था। सैकड़ों युवाओं ने भारतीय जवानों की सुरक्षा और देश की शांति के लिए एक स्वर में हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ किया। संगठन के अध्यक्ष नागेश सम्राट ने कहा, “यह धार्मिक नहीं, राष्ट्रभक्ति का कार्य है। हमारे जवान सुरक्षित रहें, इसके लिए हम हर संभव प्रयास करेंगे।”


महावीर मंदिर में हुए इस मॉक ड्रिल ने जहां सुरक्षा एजेंसियों की तत्परता को दिखाया, वहीं श्रद्धालुओं और संगठनों की आस्था और एकजुटता ने एक नया संदेश दिया