औरंगाबाद में नए समाहरणालय भवन निर्माण हेतु भूमि पूजन, 17.42 करोड़ की लागत से होगा निर्माण

औरंगाबाद, 12 अप्रैल 2025:
जिला मुख्यालय औरंगाबाद में शुक्रवार को एक ऐतिहासिक कदम उठाया गया जब श्रीकान्त शास्त्री (भा.प्र.से.), जिला पदाधिकारी, औरंगाबाद द्वारा सिंचाई कॉलोनी परिसर के समीप नए समाहरणालय भवन के निर्माण के लिए भूमि पूजन किया गया। यह संयुक्त कार्यालय (G+5) एवं कोषागार कार्यालय (G+2) के रूप में विकसित किया जाएगा, जो प्रशासनिक व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ और आधुनिक बनाने की दिशा में एक बड़ा प्रयास है।

भवन प्रमंडल विभाग के कार्यपालक अभियंता के अनुसार, इस बहुमंजिला भवन का निर्माण 17 करोड़ 41 लाख 94 हजार रुपये की लागत से कराया जाएगा। निर्माण कार्य की शुरुआत के साथ ही इसे आगामी 15 महीनों के भीतर पूर्ण कर लेने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त अभ्येंद्र मोहन सिंह, अपर समाहर्ता (आपदा) उपेंद्र पंडित, सदर एसडीओ संतन कुमार सिंह, जिला जन संपर्क पदाधिकारी इफ्तेखार अहमद, भू-अर्जन पदाधिकारी सच्चिदानंद सुमन तथा कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल सहित कई अन्य प्रशासनिक अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

नए समाहरणालय भवन के निर्माण से जिले की प्रशासनिक व्यवस्था को एक नया स्वरूप मिलेगा, साथ ही आम जनता को एक ही परिसर में विभिन्न सरकारी सेवाओं का लाभ उठाने में सुविधा होगी।