AURANGABAD : पुलिस ने अंतरजिला मोटरसाइकिल चोर गिरोह का किया पर्दाफाश, 03 अभियुक्त गिरफ्तार, 02 बाइक बरामद

औरंगाबाद बिहार:
पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जिले में अपराध पर लगाम लगाने के लिए चलाए जा रहे सघन वाहन जांच अभियान के तहत गोह थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने अंतरजिला मोटरसाइकिल चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए चोरी की दो मोटरसाइकिल बरामद की हैं। इस कार्रवाई में 01 विधि विरुद्ध बालक को निरुद्ध किया गया है, जबकि 03 अभियुक्तों को विधिवत गिरफ्तार किया गया है।

गोह थानांतर्गत पेमा नहर पुल और नगाईन मोड़ के पास से पुलिस ने यह कार्रवाई की। चोरी की मोटरसाइकिलों के साथ अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में गोह थाना कांड संख्या 365/24 और 366/24 के तहत दिनांक 16 दिसंबर 2024 को प्राथमिकी दर्ज की गई है।

गिरफ्तार अभियुक्तों ने पुलिस पूछताछ में अपने अपराध को स्वीकार किया है। इनके खिलाफ न्यायिक प्रक्रिया के तहत कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।


पुलिस ने चोरी की 02 मोटरसाइकिलें बरामद की हैं, जिनके मालिकों की पहचान की जा रही है।


पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जिले में अपराधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। सघन वाहन जांच अभियान जारी रहेगा, और ऐसे अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

यह कार्रवाई औरंगाबाद पुलिस की सतर्कता और मुस्तैदी को दर्शाती है। आम जनता से भी पुलिस ने अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को दें।

Previous post

AURANGABAD – शहरीकरण और प्रदूषण से जूझती अदरी नदी को बचाने की सामुहिक मुहिम,जल संरक्षण के प्रति जागरूकता की नई पहल

Next post

AURANGABAD- नक्सलियों के मंसूबों पर बड़ा प्रहार: नक्सलियों की साजिश नाकाम की, 3 प्रेशर IED बरामद

You May Have Missed