औरंगाबाद : प्राथमिक कृषि साख सहयोग समितियों (पैक्स) के पहले चरण में औरंगाबाद जिले के चार प्रखंडों में मतदान शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ। छिटपुट घटनाओं को छोड़कर देव, मदनपुर, कुटुंबा, और नबीनगर के 62 पैक्सों में मतदाताओं ने बड़ी संख्या में अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए थे, जिससे मतदान प्रक्रिया बिना किसी व्यवधान के पूरी हो सकी। प्रशासनिक अधिकारी पूरे दिन मतदान केंद्रों का निरीक्षण करते नजर आए। केंद्रों पर सुबह से ही मतदाताओं की भीड़ जुटने लगी थी, कई केंद्रों पर मतदाता समय से पहले ही पहुंचकर कतार में खड़े हो गए। मतदान केंद्रों पर अनुशासन और शांतिपूर्ण माहौल देखने को मिला।
मतदान प्रक्रिया सुबह 7 बजे प्रारंभ होकर शाम 3 बजे तक चली। हालांकि, कई केंद्रों पर 3 बजे के बाद भी मतदाता कतारों में खड़े रहे। ऐसे मतदाताओं को वोट डालने का मौका दिया गया। मतदान प्रक्रिया पूरी होने के बाद ईवीएम और वीवीपैट मशीनों को सील कर सुरक्षित स्थान पर जमा कराया गया।
चुनाव प्रक्रिया को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों की टीम पूरे दिन सक्रिय रही। मतदान के दौरान प्रशासन की गाड़ियां लगातार क्षेत्रों में दौड़ती रहीं, जिससे किसी भी स्थिति पर तुरंत नियंत्रण किया जा सके।
मतदान प्रतिशत और प्रखंडवार आंकड़े
पहले चरण में जिले के चार प्रखंडों में मतदान प्रतिशत संतोषजनक रहा।
देव प्रखंड: 62%
मदनपुर प्रखंड: 57%
कुटुंबा प्रखंड: 58%
नवीनगर प्रखंड: 59%
जिले में शांतिपूर्ण मतदान के लिए प्रशासन की सराहना की जा रही है। मतदाताओं में भी मतदान को लेकर उत्साह नजर आया, जिससे लोकतंत्र के इस महापर्व को सफलतापूर्वक अंजाम दिया जा सका।
अब सभी की निगाहें चुनाव परिणाम पर हैं, जो आगे की तस्वीर को साफ करेगा।