AURANGABAD – शराब कारोबारी के घर से भारी मात्रा में शराब के साथ दो देसी कट्टा व पांच जिंदा कारतूस बरामद

औरंगाबाद । एक तरफ जहां बिहार में पूर्ण शराब बंदी है वहीं बिहार के विभिन्न जिलों में प्रतिदिन हजारों लीटर शराब पकड़ी जा रही है। उत्पाद विभाग के टीम के साथ साथ पुलिस टीम भी शराब कारोबारियों पर न सिर्फ नजरें गड़ाए बैठी है बल्कि उन्हें जेल की हवा भी खिला रही है। परंतु शराब कारोबारी व पीने वालों के मनोबल में कोई गिरावट या डर बिल्कुल नही झलक रहा है।

औरंगाबाद जिले का भी यही हाल है जहां हरदिन शराब व कारोबाड़ी पकड़े जा रहे हैं। रविवार को बारुण थाना की पुलिस को एक सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के जंगली विगहा में रमेश सिंह द्वारा अपने बेटे के साथ मिलकर शराब का कारोबार किया जा रहा है। वह हथियार भी रखते हैं। सुचना के सत्यापन एव आवश्यक कार्यवाई हेतु टीम को गठित कर आवश्यक कार्यवाई का निर्देश दिया गया। गठित टीम द्वारा त्वरित कार्यवाई करते हुए रमेश सिंह के घर पर छापामारी किया गया। जिसमें भारी मात्रा में अवैध विदेशी शराब, देशी महुआ शराब के साथ दो देशी कट्टा एवं पॉच जिंदा कारतुस भी बरामद किया गया। वही रमेश सिंह को गिरफतार कर जेल भेज दिया गया। वहीं पुलिस अधीक्षक स्वप्ना गौतम मेश्राम ने बताया कि किसी भी सूरत में शराब का कारोबार करने व पीने वाले बच नही पाएंगे।