AURANGABAD- केंद्रीय विद्यालय में सांस्कृतिक छटा के मध्य मनाया गया गणतंत्र दिवस , समवेत स्वर के साथ राष्ट्रगान का उद्घोष

औरंगाबाद । 26 जनवरी 2024 को केंद्रीय विद्यालय में हर्षोल्लास एवं राष्ट्रीय गरिमा के बीच 75वां गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विद्यालय के प्राचार्य अशोक कुमार श्रीवास्तव थे। जिन्होंने राष्ट्रीय ध्वज को फहरा कर इस राष्ट्रीय समारोह की शुरुआत की । ध्वजारोहण के साथ ही विद्यालय के समस्त शिक्षक छात्र एवं उपस्थित अभिभावकों ने समवेत स्वर में के साथ राष्ट्रगान का उद्घोष किया ।

तत्पश्चात विद्यालय के प्राचार्य ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए इस दिन के महत्व को रेखांकित किया स्वतंत्रता के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले क्रांतिकारियों को याद किया एवं सभी को अपने दिलों में राष्ट्र प्रेम की ज्योति जलाए रखने का आग्रह किया । विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा विद्यालय की संगीत शिक्षिका कुमारी वंदना के नेतृत्व में तैयार किए गए सांस्कृतिक कार्यक्रमों की छटाओं से पूरे कार्यक्रम को देश प्रेम के रंगों में भर दिया गया। विद्यार्थियों ने देशभक्ति से ओतप्रोत समूह गीत , नृत्य एवं नृत्य नाटिका की प्रस्तुति के दौरान पूरे कार्यक्रम में राष्ट्र प्रेम की चेतना को जागृत कर दिया।

इस कार्यक्रम का संचालन कक्षा दसवीं की दो छात्राओं रोशनी एवं राजलक्ष्मी के द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंत में मनीष शर्मा द्वारा धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया गया । यह संपूर्ण कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के समस्त शिक्षक गण एवं शिक्षक कर्मचारी उपस्थित रहे