औरंगाबाद । शनिवार को बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार की स्कॉट गाड़ी अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई,जिसमे पांच पुलिसकर्मी गम्भीर रूप से जख्मी हो गए। घटना के बाद सभी जख्मी पुलिसकर्मियों को स्थानीय लोगों की मदद से दाऊदनगर अनुमंडल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। जहां से दो पुलिसकर्मियों की हालत गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए बड़े अस्पताल में रेफर कर दिया गया है । घटना के बारे में बताया जाता है कि बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार शनिवार को किसी कार्यक्रम में शामिल होने पटना से डेहरी जा रहे थे । उनके साथ आगे-आगे स्कॉट गाड़ी चल रही थी । जैसे ही ओबरा थाना क्षेत्र के तेजपुर नहर के पास काफिला पहुंची कि अचानक स्कॉट गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई, जिसमें सवार चालक समेत सभी पुलिसकर्मी जख्मी हो गए।
वहीं काफिले में साथ चल रहे दाऊदनगर के सीओ नरेंद्र कुमार ने तुरंत ही ग्रामीणों को मदद के लिए बुलाया और ग्रामीणों की मदद से सभी जख्मी पुलिसकर्मियों को अस्पताल पहुंचाया गया। जख्मी पुलिसकर्मी नालांदा पुलिस बल के जवान हैं । और वे सब मंत्री श्रवण कुमार की स्कॉट ड्यूटी में तैनात थे । जख्मी जवानों में सुशील कुमार, शेख अब्दुल्ला खान, अशोक कुमार गुप्ता, जयप्रकाश कुमार और प्रमोद कुमार शामिल हैं। जिन्हें इलाज के लिए दाऊदनगर अनुमंडल अस्पताल लाया गया।घायलों में जयप्रकाश कुमार व शेख अब्दुल्ला खान की हालत गंभीर देखते हए बेहतर इलाज की बड़े अस्पताल में रेफर कर दिया गया है। सदर एसडीपीओ ने बताया कि प्राथमिक इलाज के बाद सभी पुलिसकर्मियों को एम्बुलेंस द्वारा पटना भेज दिया गया है।