AURANGABAD- अवैध बालू के विरुद्ध कार्रवाई के दौरान एक ट्रैक्टर ने होमगार्ड जवान को रौंदते हुए फरार , जवान की हुई मौत

औरंगाबाद। अवैध बालू खनन के विरूद्ध पुलिसिया कार्रवाई के दौरान एक बालू लदी ट्रैक्टर ने एक होमगार्ड जवान को टक्कर मारते हुए फरार हो गया । इधर ट्रैक्टर की टक्कर से घायल होमगार्ड जवान की इलाज के दौरान मौत हो गयी । जानकारी देते हुए सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि दिनांक 31.10.23 की रात्रि में बरेम ओ पी में पदस्थापित पु.अ.नि राजेश कुमार को कांकेर रोड में एक स्वराज ट्रैक्टर पर लदा अवैध बालू लेकर जाने की सूचना प्राप्त हुईं, जिसका वो पीछा करने लगे तथा थानाध्यक्ष बरेम को सूचना दिए की सहायता हेतु एनटीपीसी की गस्ती गाड़ी को भेजने हेतु अनुरोध किया गया।

थानाध्यक्ष बरेम ओ पी द्वारा एनटीपीसी थानाअध्यक्ष से गस्ती को भेजने हेतु अनुरोध किया गया, तत्पश्चात थानाध्यक्ष एनटीपीसी अपनी गस्ती गाड़ी को भेजें। जिसमें गस्ती पदाधिकारी अपने बल के साथ बरेम ओ पी के पदाधिकारी राजेश कुमार के बताएं अनुसार माधे रोड में आगे से घेरने का प्रयास किया ।उसी क्रम में अवैध बालू लदा स्वराज ट्रैक्टर को रुकवा रहे रामराज महतो को ट्रैक्टर चालक जानबूझकर धक्का मारते हुए भाग निकला।

गृह रक्षक के रामराज महतो साथ रहे पुलिस बल के द्वारा तत्काल एनटीपीसी अस्पताल ले जाया गया ,जहां डॉक्टर द्वारा उक्त गृह रक्षक को मृत घोषित कर दिया गया ।भागे हुए ट्रैक्टर एवं सम्मिलित व्यक्तियों की गिरफ्तारी हेतु सोन दियारा क्षेत्र में छापेमारी की जा रही है।