AURANGABAD- छट पूजा को लेकर एसपी ने पुलिस पदाधिकारियों के साथ कि समीक्षा बैठक ,जानिए क्या दिए निर्देश

औरंगाबाद। दिनांक-31/10/23 को पुलिस अधीक्षक स्वप्ना गौतम मेश्राम द्वारा अपने कार्यालय कक्ष में अपर पुलिस अधीक्षक (अभियान), अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर, SDO , पुलिस उपाधीक्षक (रक्षित), थानाध्यक्ष देव, अंचल पुलिस निरीक्षक मदनपुर अंचल पुलिस निरीक्षक रफीगंज, नवीनगर थानाध्यक्ष के साथ कार्तिक छठ पर्व की तैयारियां की समीक्षा बैठक किया गया।

वहीं समीक्षा क्रम में निम्न दिशा-निर्देश दिए गए।

1. चिह्नित स्थलों पर बेरिकेटिंग का व्यवस्था।
2. अतिरिक्त पार्किंग का व्यवस्था।
3. ड्रोन के माध्यम से निगरानी ।
4. ड्रॉप गेट की व्यवस्था।
5. घाटों पर सही संख्या में तैराकों की तैनाती।
6. निरोधात्मक कार्रवाई हेतु निर्देश दिया गया।
7.लाइव वेबकास्टिंग की व्यवस्था।
8. इमरजेंसी सेवाओं की उपलब्धता और आवश्यकता।
9.भीड़ नियंत्रण के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण स्थानों का सत्यापन और सुरक्षात्मक कारवाई।
10. अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरा अधिस्थापन हेतु जगह चिन्हित करना।

Previous post

AURANGABAD- मात्र पांच माह की सुनवाई में शराब कारोबारी को कोर्ट ने सुनाई पांच साल की सजा व पांच लाख का जुर्माना

Next post

AURANGABAD- अवैध बालू के विरुद्ध कार्रवाई के दौरान एक ट्रैक्टर ने होमगार्ड जवान को रौंदते हुए फरार , जवान की हुई मौत

You May Have Missed