AURANGABAD – पुलिस ने ट्रैक्टर चोर गिरोह का किया पर्दाफाश, चोरी गयी ट्रैक्टर के साथ आधा दर्जन चोर गिरफ्तार

औरंगाबाद । मुफस्सिल थाना की पुलिस ने एक ट्रैक्टर चोर गिरोह का ना सिर्फ पर्दाफाश किया है बल्कि आधा दर्जन चोरों को भी गिरफ्तार किया है। वहीं चोरी गए ट्रैक्टर को भी बरामद कर लिया गया है।

जानकारी देते हुए सदर एसडीपीओ ने बताया कि दिनांक 11/10/ 23 को पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली थी कि 16/8/23 को मुफस्सिल थाना क्षेत्र के ग्राम हेतमपुर से गुलाबी पासवान गिरोह के द्वारा स्वराज ट्रैक्टर की चोरी कर ली गयी है। वहीं चोर गिरोह का सदस्य गुलाबी पासवान अपने गांव आया है। सूचना मिलने के बाद एसडीपीओ के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर त्वरित कार्यवाही करते हुए ग्राम बारा से गुलाबी पासवान को गिरफ्तार कर लिया गया ।

गुलाबी पासवान ने पुलिस को बताया कि अपने सहयोगी संजीत राम व दो अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर उक्त ट्रैक्टर की चोरी कर गया जिले के बाराचट्टी निवासी कमलदेव यादव के माध्यम से ट्रैक्टर को ग्राम रेवदा निवासी विकाश यादव से 60,000 रुपये में बेच दिया गया है। गठित टीम द्वारा गरवइया गांव निवासी कमलदेव यादव एवं विकास यादव को भी गिरफ्तार किया है।

पूछताछ के क्रम में विकास यादव ने बताया कि उक्त ट्रैक्टर को गया जिला अंतर्गत थाना धनगायी,ग्राम पतलुका निवासी नीतीश यादव एवं उमेश यादव से बेच दिया है। टीम के द्वारा नीतीश यादव एवं उमेश यादव को भी ग्राम पतलुका से गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों के द्वारा बताया गया कि उक्त ट्रैक्टर को छुपाने के नियत से चतरा जिला अंतर्गत राजपुर थाना क्षेत्र के हरहद गांव निवासी नीतीश यादव के बहनोई कौलेश्वर यादव के घर रखा गया है। इनके निशानदेही पर राजपुर थाना के सहयोग से कौलेश्वर यादव के घर के सामने से उक्त ट्रैक्टर को जप्त कर लिया गया।

एसडीपीओ ने बताया कि गठित टीम के द्वारा ट्रैक्टर चोर गिरोह के श्रृंखला को तोड़ते हुए इस चोरी की घटना में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है । वहीं शेष बचे अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।