Headlines

AURANGABAD- तालाब में डूबने से पांच मासूमों की गई जान, पूरा इलाका हुआ गमगीन

FRIENDS MEDIA BIHAR DESK

औरंगाबाद । एक ही गांव के पांच मासूमों की तालाब में डूबने से एक साथ हुई मौत पर पूरा इलाका गमगीन हो चुका है । मामला सलैया थाना क्षेत्र अंतर्गत सोनारचक गांव की है। घटना के बारे में बताया जाता है कि सभी बच्चे राखी बंधवाने के बाद गांव से दूर अमृत सरोवर तालाब में नहाने गये थे। जहां स्नान के दौरान सभी गहरे पानी में चले गए और डूबने से उनकी मौत हो गयी। मृतक बच्चों मे सोनारचक गांव निवासी अनुज यादव के 11 वर्षीय पुत्र शुभम उर्फ़ गोलू कुमार, उदय यादव के 12 वर्षीय पुत्र नीरज कुमार, उदय यादव के 10 वर्षीय पुत्र धीरज कुमार, सुखेन्द्र यादव के 12 वर्षीय पुत्र प्रिंस कुमार एवं योगेंद्र यादव के 12 वर्षीय पुत्र अमित कुमार शामिल है।

इस घटना के बाद मृतक बच्चों के परिजनों एवं आस-पास के इलाकों में कोहराम मच गया है। जिसने भी सुना वह अपने आंसू रोक नही पा रहे। जिसे भी जैसे ही घटना की सूचना मिली कि आस-पास के लोगों बड़ी संख्या मे घटनास्थल पर जमा हो गयी। इधर घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी शवों को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गयी है।