AURANGABAD- मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़, भारी मात्रा में निर्मित हथियार व उपकरण समेत एक गिरफ्तार

FRIENDS MEDIA – BIHAR DESK

औरंगाबाद पुलिस ने मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए न सिर्फ भारी मात्रा में हथियारों का जखीरा बरामद किया है बल्कि एक व्यक्ति का धर भी दबोचा है। मामला जिले के कासमा थाना क्षेत्र के चेंव गांव की है। पुलिस अधीक्षक स्वप्ना गौतम मेश्राम ने जानकारी देते हुए बताया कि औरंगाबाद जिले के रफीगंज प्रखंड अंतर्गत कासमा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर चेंव गांव से भारी मात्रा में पिस्टल, गोली, एवं हथियार बनाने के उपकरण बरामद किया।

छापामारी एवं हथियार बरामदगी की जानकारी गांव में आग की की तरह फैल गया। तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है। उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि चेंव गांव के प्रभु रविदास द्वारा पिस्टल सहित कई हथियार बनाने एवं बिक्री करने का काम किया जाता है। त्वरित कार्रवाई करते हुए थानाध्यक्ष मनेश कुमार, एसआई सूरज कुमार ,एएसआई अमोद कुमार दलबल के साथ प्रभु रविदास के घर छापामारी किया और भारी मात्रा में हथियार बरामद किया गया। साथ ही प्रभु रविदास को गिरफ्तार कर लिया गया है।