FRIENDS MEDIA-BIHAR DESK
औरंगाबाद – जिले में गुरुवार की शाम हुए सड़क दुर्घटना में एक राज्य स्तरीय महिला फुटबॉल खिलाड़ी व उसके सगे भाई की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई । घटना बारुण थाना क्षेत्र के बारुण- जपला मुख्य पथ पर की है। मृतकों में धमनी गोला निवासी अमृत चौधरी के पुत्री सिमरन एवं पुत्र अरमान शामिल हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक सिमरन को पेट दर्द की शिकायत होने पर अपने भाई अरमान के साथ बारुण अस्पताल में दिखाने गयी थी ,जहां से इलाज कराकर वह अपने घर लौट रही थी । घर वापस लौटने के दौरान ही सोन तट पर एनिकट के नजदीक बारुण-जपला पथ पर अज्ञात वाहन ने दोनों को कुचल दिया। जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतिका राज्य स्तरीय फुटबॉल खिलाड़ी है और सिवान में आयोजित राज्य स्तरीय फुटबॉल चैंपियनशिप में अपना जलवा दिखा चुकी थी।
हादसे के बाद स्थानीय लोग एवं परिजनों ने मुआवजे की मांग को लेकर बारुण-जपला पथ को जाम कर आवागमन पूरी तरह ठप कर दिया। और करीब डेढ़ घंटे से सड़क जाम है। इधर दुर्घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची बारुण थाने की पुलिस एवं अंचलाधिकारी आक्रोशितों को समझा-बुझाकर जाम हटाया और दोनों शवों की अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाही में जुट गए।
थानाध्यक्ष शमीम अहमद ने बताया कि सरकारी प्रावधान के तहत मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा दिलाया जाएगा। पुलिस अपने स्तर से मृतक के परिजनों को सहयोग करेंगी। वहीं अस्पताल प्रबंधन से रात्रि में ही दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराने की मांग किया है। इस घटना के बाद परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।वहीं ग्रामीणों की आंखे भी नम हो गई है।