FRIENDS MEDIA : BIHAR DESK
औरंगाबाद : जिला पदाधिकारी सुहर्ष भगत की अध्यक्षता में सोमवार को समाहरणालय सभागार में सभी विभागों का समन्वय सह फॉलो अप बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं अन्य प्रखण्ड स्तरीय पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।
समन्वय बैठक में सभी नगर कार्यपालक पदाधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारियों को जाति आधारित गणना का हाउसहोल्ड सर्वे रिपोर्ट जिला सांख्यिकी कार्यालय में उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है। जिला सामान्य शाखा प्रभारी को चौकीदार का लंबित एसीपी/एमएसीपी के भुगतान हेतु बैठक की तिथि निर्धारित करने का निर्देश दिया गया।
अवर निबंधक, औरंगाबाद एवं दाउदनगर को शत प्रतिशत से ज्यादा राजस्व संग्रहण करने के लिए बधाई दी गई एवं इसके लिए उन्हें पुरस्कृत किए जाने तथा उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की गई। प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी, औरंगाबाद, नबीनगर एवं गोह को शेष बचे वार्ड क्रियान्वयन समिति को गठित करने का निर्देश दिया गया।
इसके अतिरिक्त सभी विभागाध्यक्षों को कार्यस्थल पर महिलाओं के यौन उत्पीडन(निवारण) अधिनियम, 2013 के प्रभावी क्रियान्वयन के संबंध में अग्रतर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। डीपीओ आईसीडीएस द्वारा बताया गया कि शून्य से 5 वर्ष तक के बच्चों का आधार पंजीकरण का कार्य करवाया जा रहा है। डीपीओ आईसीडीएस को इसकी पूर्ण विवरणी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। इसके अलावा महिला पर्यवेक्षिका के पदों पर अनुबंध पर नियुक्ति के लिए अग्रेतर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया।
जिला पदाधिकारी द्वारा सभी चार्ज पदाधिकारियों को व्यक्तिगत तौर पर 1 से 2 घरों का प्रतिदिन भ्रमण कर जाति आधारित गणना कार्य का पर्यवेक्षण करने का निर्देश दिया गया। साथ ही जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी एवं आईटी मैनेजर को शत प्रतिशत लॉगिन सुनिश्चित करने एवं डाटा वेरिफाई करने का निर्देश दिया गया।
जिला पदाधिकारी द्वारा कार्यपालक अभियंता, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग को सभी प्रखंडों में चापाकलो को कार्यरत करने हेतु चापाकल मरम्मती दल का रोजाना पर्यवेक्षण करने का निर्देश दिया गया। इस कार्य में सहायक अभियंता एवं सभी कनीय अभियंताओं की भागीदारी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।
इसके अतिरिक्त जिला पदाधिकारी द्वारा सभी विभागों से उनके विभागीय पत्रों एवं लंबित कार्यों के आलोक में चर्चा की गई एवं लंबित कार्यों को यथाशीघ्र निष्पादित करने का निर्देश दिया गया।
इस अवसर पर अपर समाहर्ता आशीष कुमार सिन्हा, सहायक समाहर्ता शुभम कुमार, उप विकास आयुक्त अभ्येंद्र मोहन सिंह, जिला पंचायती राज पदाधिकारी मंजू प्रसाद, डीसीएलआर सच्चिदानंद सुमन, वरीय उप समाहर्ता डा फतेह फैयाज, वरीय उप समाहर्ता कृष्णा कुमार, वरीय उप समाहर्ता अमित कुमार सिंह, जिला कृषि पदाधिकारी रणवीर सिंह, जिला शिक्षा पदाधिकारी संग्राम सिंह, उप निर्वाचन पदाधिकारी मोहम्मद गजाली, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी सतीश कुमार, एडीसीपी अनिता कुमारी, श्रम अधीक्षक, कार्यपालक अभियंता भवन निर्माण विभाग एवं वीसी के माध्यम से अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।