AURANGABAD :केंद्रीय विद्यालय में “पुस्तकोपहार कार्यक्रम” का हुआ सफल आयोजन, बच्चों ने की पुस्तकों का आदान-प्रदान

FRIENDS MEDIA : AURANGABAD

मंगलवार को केंद्रीय विद्यालय औरंगाबाद में
“पुस्तकोपहार कार्यक्रम” का सफल आयोजन प्राचार्य डॉ अनूप शुक्ला की उपस्थिति में संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम के अंतर्गत बच्चों के मध्य पुस्तकों का आदान-प्रदान किया गया। जिसमें सभी बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी सहभागिता सुनिश्चित की । इसके मध्य प्राचार्य के द्वारा बच्चों को संबोधित करते हुए यह बताया गया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य कागज की बचत और इसकी बर्बादी को रोकना है तथा आगे उन्होंने बताया कि इससे वृक्षों की अनावश्यक कटाई रुक जाती है।

आगे उन्होंने सभी बच्चों से आग्रह किया की वे वृक्षों तथा पर्यावरण के प्रति जागरूक रहें । इस कार्यक्रम में निम्न बच्चों ने भेट स्वरूप पुस्तकें प्राप्त किया । अंकित कुमार, अंशुल, उत्तम राज, रिशव राज, अभिमन्यु कुमार, तृषा गर्ग, शिवांश, संजीव, अंजलि इत्यादि बच्चों ने आपस में पुस्तकों का आदान-प्रदान किया । इस कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के पुस्तकालय अध्यक्ष  संजय कुमार ने बच्चों को पुस्तकों का महत्व समझाया और उसको साफ़ सुथरा रखने का आग्रह किया ।