AURANGABAD – रोट्रेक्ट क्लब मौर्या द्वारा आयोजित सामुहिक विवाह में 17 जोड़े बंधे वैवाहिक सूत्र बंधन में

FRIENDS MEDIA-BIHAR DESK


औरंगाबाद – कल बीते रात्रि 14 फरवरी 2023 को रोट्रेक्ट क्लब मौर्या के तत्वधान में 17 जोड़ो की शादी हिन्दू रीति रिवाज से सूर्य मंदिर ठाकुरवाड़ी रोड में संम्पन कराई गई । शादी की भभ्यता देख परिवार वालो ने कहा कि मेरे घर की बेटी की शादी कभी ऐसा भी हो सकता था। हमलोगों ने कभी ऐसा सपनो में भी नही सोचा था। शादी में बारात गाजा-बाजा ढोल- नगाड़े के साथ घोड़ो और रथ पर सवार होकर हिन्दू धर्मशाला से होते हुए रमेश चोक गया पुनः बारात सूर्य मंदिर के प्रांगण में पहुच जयमाला का कार्यक्रम हुवा फिर मंत्र उच्चारण करते हुए हिन्दू रीति रिवाज के शादी कराई गई।

ये विवाह अपने आप मे एक संदेश प्रस्तुत करता है दहेज मुक्त और आडंबर मुक्त रहा ये सामूहिक विवाह जिले वासियो को काफी पसंद आया ।इस शादी समारोह में जिले के सभी राजनीति दल के लोग समाज सेवी और सामाजिक कार्यकर्ता सामिल हुए रोट्रेक्ट क्लब मौर्या अध्यक्ष आलोक कुमार, सचिव विनय कुमार, सामूहिक विवाह के चेयरमैन अरुण गुप्ता, मार्गदर्शक मुकेश कुमार गुप्ता (लाल), मार्गदर्शक अजित चंद्रा,अमित गुप्ता ,लप्पू गुप्ता, प्रेम कुमार ,दीपक कुमार ,रामजी कुमार, जिसु कुमार, संतोष कुमार, प्रकाश कुमार, पिंटू ,राहुल गुप्ता, सत्यप्रकाश गुप्ता, चंदन गुप्ता, ज्ञानदीप कुमार, सुनील कुमार, नवीन कुमार,रंजन कुमार ,सौरभ कुमार, रवि कुमार व अन्य लोग मुख्य रूप से शामिल रहे।