प्रधानमंत्री की पुस्तक “Exam Warriors”में दिए गए मंत्रों पर आधारित चित्रकारी प्रतियोगिता का केन्द्रीय विद्यालय होगा आयोजन


औरंगाबाद जिले में प्रत्येक वर्ष की भाँति इस वर्ष भी प्रधानमंत्री द्वारा परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 27 जनवरी 2023 को किया जायेगा। इस वर्ष एक नये पहल के अंर्तगंत परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम से पहले प्रधानमंत्री की पुस्तक “Exam Warriors”में दिए गए मंत्रों पर आधारित एक चित्रकारी प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 23.01.2023 को किया जाना है। देश भर के 500 केन्द्रीय विद्यालय इस प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 23 जनवरी 2023 को एक साथ प्रातः 10 बजे से 12 बजे के मध्य करेंगे। इस प्रतियोगिता में केन्द्रीय विद्यालय औरंगाबाद, जवाहर नवोदय विद्यालय, सी.बी.एस.ई से संबद्ध निजी विद्यालय एवं राज्य सरकारों के विद्यालय के विद्यार्थी भाग ले सकते है। औरंगाबाद में इस प्रतियोगिता का संचालन बभंडी स्थित केन्द्रीय विद्यालय औरंगाबाद
द्वारा किया जायेगा।

इसमें केन्द्रीय विद्यालय औरंगाबाद, केन्द्रीय विद्यालय नबीनगर, जवाहर नवोदय विद्यालय बारूण के साथ ही CBSE से संबंध निजी विद्यालय नवीं से 12वीं तक के कुल 100 छात्र-छात्राये भाग लेगें। इसके लिए किसी प्रकार का कोई पंजीकरण शुल्क अथवा अन्य शुल्क नहीं लिया जायेगा। साथ ही साथ चित्रकारी से संबंधित समस्त वस्तुये भी केन्द्रीय विद्यालय औरंगाबाद द्वारा प्रदान किया जायेगा। यह प्रतियोगिता दिनांक 23.01.2023 को पूर्वाहन 10 बजे से 12 बजे के मध्य आयेजित होगी तथा प्रधानमंत्री के Exam Warriors के मंत्रों पर आधारित on the spot चित्रकारी होगी। विजेता छात्रों का निर्णय एक तीन सदस्यीय निर्णयक मंडल के द्वारा होगा। 5 विजेताओं को प्रमाण पत्र एवं उपहार प्रदान किये जायेंगे। साथ ही साथ सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दिये जायेंगे। इस कार्याक्रम के नोडल अधिकारी एवं प्राचार्य केन्द्रीय विद्यालय औरंगाबाद डॉ० अनूप शुक्ला ने इस प्रतियोगिता के आयोजन के प्रति हर्ष व्यक्त करते हुये सभी विद्यालयों को इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया है। प्राचार्य ने विद्यालय के सभी सूचना माध्यमों एवं Digital Platform से इस कार्यक्रम के बारे में ब्यापक प्रचार-प्रसार किया है एवं विद्यार्थियों को इस प्रतियोगिता में भागीदारी के लिए प्रोत्साहित किया है।