AURANGABAD: दो अलग- अलग घटनाओं में दो युवकों की हुई मौत,परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

FRIENDS MEDIA-BIHAR DESK

औरंगाबाद जिले में दो अलग अलग घटनाओं में दो युवक की मौत हो गयी। पहली घटना फेसर थाना क्षेत्र अंतर्गत सिंदुआरी गांव में मंगलवार की शाम विद्युत करंट के चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक उसी गांव के मोहम्मद इदरीश के 24 वर्षीय पुत्र मोहम्मद फिरोज बताया जाता है। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है तो वही गांव में मातम पसरा हुआ है। घटना के बारे में मिली जानकारी के मुताबिक मृतक के घर के ऊपर से हाईटेंशन का तार गुजरा हुआ था। किसी कार्य को लेकर फिरोज छत पर चढ़ा लेकिन पहले से ही तार टूट कर गिरा हुआ था जिसे यह देख नहीं सका और उसी के चपेट में आ गया। जिसके कारण घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई।

घटना के बाद परिजन एवं आसपास के लोग देखे तो दौड़कर विद्युत तार से हटाकर उसे औरंगाबाद सदर अस्पताल में लाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी करने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। घटना के बाद से परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है तो गांव में मातम पसरा हुआ है। मृतक के परिजनों ने सरकार से आपदा राहत के तहत मुआवजे की मांग की है।

अनियंत्रित ट्रैक्टर ने बाइक सवार को रौंदा

दूसरी घटना औरंगाबाद-हरिहरगंज मुख्य 139 पथ स्थित दोमुहान की है। जहां सड़क हादसे में एक बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गयी। यह घटना उस वक्त घटित हुआ जब एक बाइक सवार युवक को ट्रैक्टर ने रौंद दिया जिसमें उसकी मौत हो गई। वहीं इस घटना के बाद पुलिस ने ट्रैक्टर चालक को गिरफ्तार कर लिया है। मृतक की पहचान रिसियप थाना अंतर्गत बैराव पंचायत के देवी नेउरा गांव निवासी रस्तु पाल के 30 वर्षीय पुत्र संतोष पाल के रूप में की गई है।

मिली जानकारी के अनुसार संतोष पाल मंगलवार की शाम बाजार जाने के लिए अपने घर से निकला था लेकिन जैसे ही दोमुहान पुल पर पहुंचा तभी पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उसे रौंद दिया ,जिसमें घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। घटना के बाद आसपास के लोगों ने ट्रैक्टर चालक को पकड़ लिया। वहीं इसके बाद घटना की सूचना रिसियप थाना की पुलिस को दी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ट्रैक्टर चालक को हिरासत में ले लिया है। वहीं शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद भेज दिया। जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।

इधर घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने 139 हाइवे को जाम कर दिया और मुआवजे की मांग करने लगे। सड़क जाम के बाद आवागमन पूरी तरह से बाधित रहा। वहीं मौके पर मौजूद पुलिस ने आक्रोशितों को समझा-बुझाकर वहां से जाम हटाया। बताया जाता है कि मृतक के तीन साल की एक बेटी एवं दो साल का एक बेटा है जिनका रो-रोकर बुरा हाल है।