AURANGABAD: करंट की चपेट आने से हाइवा चालक की हुई मौत, परिजनों ने किया जमकर हंगामा

FRIENDS MEDIA-BIHAR DESK

औरंगाबाद जिले में करंट की चपेट में आकर झुलसने से एक हाईवा चालक की मौत हो गई। घटना उस वक्त घटी जब चालक हाईवा से गिट्टी उतार रहा था। तभी वह करंट के चपेट में आ गया । घटना मुफ्फसिल थाना अंतर्गत नेशनल हाईवे- 19 स्थित बभंडीह मोड़ के समीप सवास्तिक प्लांट मे की है।मृतक की पहचान दाऊदनगर थाना अंतर्गत शमशेरनगर पंचायत के अकबरपुर गांव निवासी जयराम पासवान का 40 वर्षीय पुत्र धर्मेंद्र पासवान बताया जाता है। मिली जानकारी के अनुसार उक्त जगह पर चालक सोमवार की देर रात्रि हाईवा से गिट्टी उतार रहा था तभी हाईवा के उपर से गुजर रही विद्युत प्रवाहित तार की संपर्क में आ गया जिसमें यह हादसा हो गई।

इसके बाद उसे आनन-फानन में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों ने उसे जांच के उपरांत मृत घोषित कर दिया। वहीं मामले की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने मंगलवार की अहले सुबह शव लेकर पुन: प्लांट पहुंचे। जहां शव को प्लांट के आगे रखकर प्लांट पर लापरवाही का आरोप लगाकर विरोध जताया तथा उचित मुआवजे की मांग की है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशितों को काफ़ी समझाने बुझाने की कोशिश की। लेकिन वे अपनी बातों पर अड़े हुए हैं, तथा मुआवजे की मांग कर रहे हैं। वहीं मौके मौजूद थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने आक्रोशितों को समझा- बुझाकर शांत कराया। इसके बाद शव को अपने कब्जे लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी कर परिजनों को सौंप दिया। इधर मृतक के परिजनों का रोरोकर बुरा हाल हो गया है।

You May Have Missed