एक वर्ष में 5 लाख तक मुफ्त इलाज के लिए बना ले आयुष्मान कार्ड , जानिए कहां और किनका बनता है कार्ड
सिविल सर्जन ने आयुष्मान जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना:
FRIENDS MEDIA-BIHAR DESK
औरंगाबाद जिले के सिविल सर्जन डॉ कुमार वीरेंद्र प्रसाद ने कहा कि आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना से अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने के लिए जिले में आयुष्मान जागरूकता रथ जिले के सभी प्रखंडों, पंचायतों में भ्रमण करेगा तथा लोगों को जागरूक करेगा कि वह अपना आयुष्मान कार्ड बनवा लें इससे उनके और उनके परिवार को द्वितीय एवं तृतीय प्रकार का इलाज जिस बीमारी में अस्पताल में भर्ती होने की आवश्यकता हो की सुविधा मुफ्त में प्राप्त होगी वे मंगलवार को सिविल सर्जन कार्यालय से रथ को हरी झंडी दिखाकर पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे मौके पर अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी आयुष्मान भारत के जिला कार्यक्रम समन्वयक बबन भारती उपस्थित थे ।
आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के पात्र लाभार्थी कौन
- सरकार द्वारा सामाजिक कल्याण योजनाओं के लिए लाभार्थी का चयन सामाजिक आर्थिक जाति जनगणना 2011 के आधार पर किया गया है
- सामाजिक आर्थिक जातिगत जनगणना 2011 में सामाजिक आर्थिक स्थिति के आधार पर परिवारों को वर्जित किया गया है ग्रामीण परिवारों को निर्धनता के साथ मानदंड D 1से D7 के आधार पर वर्गीकृत किया गया है इस सूची में जिन परिवारों के नाम शामिल हैं वहीं परिवार योजना के लाभों के हकदार हैं
- बिहार भवन व अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड में निबंधित श्रमिक
- आप अपनी पात्रता की जानकारी एवं आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए नजदीकी वसुधा केंद्र से संपर्क कर सकते हैं तथा www.mera.pmjay.gov.in पर भी संपर्क पर भी पात्रता की जांच कर सकते हैं ।
योजना के लिए जिला कार्यक्रम समन्वयक बबन भारती ने बताया कि इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आयुष्मान कार्ड बनवाने की आवश्यकता है जो कि नजदीकी वसुधा केंद्र पर राशन कार्ड या प्रधानमंत्री के द्वारा प्राप्त लाभार्थी परिवार के नाम से प्रेषित हितकारी पत्र एवम अपना आधार कार्ड के साथ नजदीकी वसुधा केंद्र पर जाकर कार्ड बनवा सकते हैं आयुष्मान भारत योजना के लिए टोल फ्री नंबर 14555 या 104 पर भी कॉल कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।